माना जा रहा है कि जल्द ही जेडीए सिरसी रोड (झाड़खंड मोड़ से सी-जोन बाइपास पुलिया तक) का डिमार्केशन कार्य शुरू करेगा, जिसके बाद नोटिस जारी करना शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, कालवाड़ रोड से अतिक्रमण हटाने को लेकर कोर्ट ने जेडीए से एक्शन प्लान भी मांगा है।
एलिवेटेड रोड पर जेडीए का कार्य जारी इस बीच, जेडीए ने क्वींस रोड से झाडखंडमोड़ तिराहे और जनक पथ तक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बनाई है। हालांकि, क्वींस रोड पर फिलहाल ट्रैफिक का दबाव बहुत अधिक नहीं है, क्योंकि एक ओर आर्मी क्षेत्र है। हालांकि दूसरी ओर कुछ शोरूम के बाहर वाहन अक्सर सड़क पर खड़े रहते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जेडीए और यातायात पुलिस सख्ती से इन वाहनों को सड़क पर पार्क करने से रोक सके, तो यातायात सुगम हो सकता है। इसके साथ ही, झाड़खंडमोड़ से सी-जोन बाइपास पुलिया तक सड़क का निर्माण मास्टरप्लान के अनुरूप किया जाएगा।