जयपुर

दो जगह पहले अतिक्रमण हटाया, अब तक काम शुरू नहीं हो पाया

हाईकोर्ट के आदेश के बाद करीब पांच महीने पहले न्यू सांगानेर रोड और वंदे मातरम मार्ग से हीरा पथ को जोड़ने वाली सड़क से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन अब तक जेडीए वहां सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्य शुरू नहीं कर सका है। इस कारण दोनों जगहों पर दिनभर धूल का गुबार उड़ता रहता […]

जयपुरNov 25, 2024 / 05:43 pm

Amit Pareek

हाईकोर्ट के आदेश के बाद करीब पांच महीने पहले न्यू सांगानेर रोड और वंदे मातरम मार्ग से हीरा पथ को जोड़ने वाली सड़क से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन अब तक जेडीए वहां सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्य शुरू नहीं कर सका है। इस कारण दोनों जगहों पर दिनभर धूल का गुबार उड़ता रहता है।
माना जा रहा है कि जल्द ही जेडीए सिरसी रोड (झाड़खंड मोड़ से सी-जोन बाइपास पुलिया तक) का डिमार्केशन कार्य शुरू करेगा, जिसके बाद नोटिस जारी करना शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, कालवाड़ रोड से अतिक्रमण हटाने को लेकर कोर्ट ने जेडीए से एक्शन प्लान भी मांगा है।
एलिवेटेड रोड पर जेडीए का कार्य जारी

इस बीच, जेडीए ने क्वींस रोड से झाडखंडमोड़ तिराहे और जनक पथ तक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बनाई है। हालांकि, क्वींस रोड पर फिलहाल ट्रैफिक का दबाव बहुत अधिक नहीं है, क्योंकि एक ओर आर्मी क्षेत्र है। हालांकि दूसरी ओर कुछ शोरूम के बाहर वाहन अक्सर सड़क पर खड़े रहते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जेडीए और यातायात पुलिस सख्ती से इन वाहनों को सड़क पर पार्क करने से रोक सके, तो यातायात सुगम हो सकता है। इसके साथ ही, झाड़खंडमोड़ से सी-जोन बाइपास पुलिया तक सड़क का निर्माण मास्टरप्लान के अनुरूप किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / दो जगह पहले अतिक्रमण हटाया, अब तक काम शुरू नहीं हो पाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.