scriptPM Modi-Emmanuel Macron Jaipur Visit: जयपुर में खरीददारी करते पीएम मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों | Emmanuel Macron reached Jaipur, CM Bhajanlal Sharma was present to welcome him. | Patrika News
जयपुर

PM Modi-Emmanuel Macron Jaipur Visit: जयपुर में खरीददारी करते पीएम मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों

PM Modi-Emmanuel Macron Jaipur Visit: फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के जयपुर पहुंचने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे जहां राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी सीधे जंतर मंतर पहुंचे जहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

जयपुरJan 25, 2024 / 08:10 pm

Anant

hawa.jpg

PM Modi-Emmanuel Macron Jaipur Visit Live: फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के जयपुर पहुंचने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे जहां राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी सीधे जंतर मंतर पहुंचे जहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। दोनों नेता महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधसाला जंतर मंतर का दौरा कर रहे हैं। दोनों नेता इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर रहे हैं। यूनेस्को ने वर्ष 2010 में इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था।

 

emmanuel_macron_in_jaipur_02.jpg

Emmanuel Macron jaipur Visit Live Update:

-7.05 PM : जंतर मंतर से रोड शो करते हुए हवा महल पहुंचे पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैअनुएल ने हवा महल का दीदार करने के बाद दोनों नेता जयपुर के बाजार में खरीददारी कर रहे हैं। खरीददारी करने के बाद दोनों नेता रामबाग पैलेस होटल जाएंगे जहां दोनों रात्रिभोज करेंगे। रात्रिभोज के बाद मैक्रों दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। वह गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि हैं।

-6.55 PM : जंतर मंतर से रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों विश्व प्रसिद्ध हवा महल पहुंच गए हैं। दोनों नेता हवा महल का दीदार कर रहे हैं। इसका निर्माण वर्ष 1799 में जयपुर की स्थापना करने वाले महाराजा सवाई जय सिंह के पोते महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था

– 6.40 PM: दो दिवसीय भारतीय दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में जंतर मंतर का दौरा करने के बाद दोनों नेता रोड शो कर रहे हैं। दोनों नेता लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। इससे पहले दोनों नेताओं ने जंतर मंतर का दौरा कर उससे जुड़ी जानकारी हासिल की।

5.27 PM: कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का रोड शो शुरू होगा। रोड शो जंतर-मंतर से शुरू होगा और सांगानेरी गेट पर जाकर खत्म होगा। दोनों को देखने के लिए रास्ते में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है।

4.27 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

4.18. PM: पीएम मोदी के जयपुर दौरे पर भाजपा MLA बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ जयपुर आ रहे हैं। हम हवामहल विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की मेजबानी करने का मौका पाकर खुश हैं।

4.08. PM: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर के आमेर किले में राजस्थानी पेंटिंग आर्ट की सराहना की और कलाकारों से बातचीत भी की।


जंतर-मंतर से सांगानेरी गेट तक एक संयुक्त रोड शो
इसके बाद, पीएम मोदी और मैक्रों जंतर-मंतर से सांगानेरी गेट तक एक संयुक्त रोड शो में हिस्सा लेंगे, तत्पश्चात दोनों राष्ट्राध्यक्ष हवा महल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैक्रों के लिए रामबाग पैलेस में एक निजी रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे। हालांकि दोनों पक्षों के बीच कोई संरचित वार्ता या संयुक्त प्रेस वार्ता की योजना नहीं है, एक संयुक्त बयान होगा जो पहले दिन के अंत में जारी किया जाएगा।
https://youtu.be/2SaY1d-Dt-E

Hindi News / Jaipur / PM Modi-Emmanuel Macron Jaipur Visit: जयपुर में खरीददारी करते पीएम मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों

ट्रेंडिंग वीडियो