जयपुर

राजस्‍थान में हाथी की सवारी करना हुआ महंगा, चुकाने होंगे इतने रुपए, इस दिन से लागू होंगी नई दरें

हाथी सवारी शुल्क बढ़ाने को लेकर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। पिछले कई वर्षों से हाथी सवारी के 1,100 रुपए शुल्क तय कर रखे थे।

जयपुरJul 04, 2024 / 08:06 am

Anil Prajapat

Elephant rides : जयपुर। आमेर महल में एक अक्टूबर से हाथी सवारी महंगी होगी। पर्यटकों को हाथी सवारी के 2,500 रुपए चुकाने होंगे। अभी हाथी सवारी 1,100 रुपए में करवाई जा रही है। हाथी सवारी शुल्क बढ़ाने को लेकर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। पिछले कई वर्षों से हाथी सवारी के 1,100 रुपए शुल्क तय कर रखे थे।
विभाग ने हाथी मालिकों की मांग पर सवारी का शुल्क बढ़ाया है। पर्यटकों को अब हाथी सवारी के एक फेरे के 2,500 रुपए देने होंगे। इसमें यात्रा अभिकर्ता, हाथी प्रवेश शुल्क, हाथी स्थल सफाई शुल्क व हाथी कल्याण कोष के 400 रुपए काटकर हाथी मालिक को 2,100 रुपए मिलेंगे।

अन्य जगह हाथी सवारी करवाई तो बैन

पुरातत्व विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, आमेर महल में हाथी स्टैंड से जलेब चौक और हाथी गांव के अलावा अन्य जगह सवारी करवाई तो हाथी मालिक को इन जगहों पर हाथी सवारी के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

एक अक्टूबर से लागू होंगी नई दरें

जयपुर के आमेर महल में हाथी सवारी का शुल्क एक अक्टूबर से 2,500 रुपए कर दिया है। 5 साल बाद इन दरों की समीक्षा की जाएगी। 5 साल तक ये दरें प्रभावी रहेगी।
-डॉ. पंकज धरेंद्र, निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग
यह भी पढ़ें

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान के धौलपुर में हुई जबर्दस्त बारिश

यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में यहां तूफानी बारिश से भारी नुकसान

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्‍थान में हाथी की सवारी करना हुआ महंगा, चुकाने होंगे इतने रुपए, इस दिन से लागू होंगी नई दरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.