जयपुर

बिजली चोरी-छीजत से उड़ा फ्यूज, अब कम करने की 72 अफसरों को जिम्मेदारी

जयपुरNov 22, 2021 / 08:30 pm

Bhavnesh Gupta

बिजली चोरी-छीजत से उड़ा फ्यूज, अब कम करने की 72 अफसरों को जिम्मेदारी

जयपुर। बिजली की लगातार बढ़ती चोरी व छीजत ने डिस्कॉम प्रशासन की नींद उड़ा दी है। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद जयपुर डिस्कॉम ने बिजली छीजत रोकने और राजस्व वसूली के लिए 74 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। कॉर्पोरेट स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनमें तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानी में कमी लाने के लिए अधिशासी अभियंता व वरिष्ठ लेखाधिकारी स्तर तक के 62 और राजस्व वसूली को बढाने व मॉनिटरिंग के लिए 12 अफसर शामिल हैं।
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि सभी अधिकारियों को लापरवाह कर्मचारियों पर एक्शन के लिए अधिकृत भी किया गया है। वे कमजोर परफार्मेंस व निर्देश की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की अभिशंसा कर सकेंगे।
ये अफसर करेंगे मॉनिटरिंग

-के.पी.वर्मा निदेशक तकनीकी को अलवर सर्किल
-गोपाल विजय, निदेशक वित को सवाईमाधोपुर
-आर.ए.शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (टीएस एण्ड क्यूसी) को दौसा
-एस.पी.गुप्ता, मुख्य अभियंता (सीए एचक्यू) को करौली
-वाई.एस.राठौड़, मुख्य लेखाधिकारी (कन्ट्रोल) को जयपुर जिला वृत
-आर.पी.गुप्ता, मुख्य लेखाधिकारी को टोंक
-बी.एस.मीना, अधीक्षण अभियंता को धौलपुर
-अनिल कुमार सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता, झालावाड़
-पी.के अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता को कोटा व बारां
-अतर सिंह कमलांकर, अधीक्षण अभियंता को बूंदी
-बी.एस. गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता को भरतपुर सर्किल

Hindi News / Jaipur / बिजली चोरी-छीजत से उड़ा फ्यूज, अब कम करने की 72 अफसरों को जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.