लाभान्वित होंगें। इससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से
विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। यह सब-स्टेषन रिमोट संचालित होगा। इसकी कमीशनिंग रिमोट से ही की जाएगी। इस नई तकनीक का सिस्टम स्काॅडा सक्षम है और इसे दूर से केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष से भी संचालित किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की आईपीडीएस योजना के तहत पोषित नई तकनीक से गैस इन्सूलेटेड आधारित 33/11 केवी के 4 सब-स्टेषन जयपुर शहर में रामगंज, महेश नगर के पास भगवती नगर, मीना का नाड़ा व जनाना अस्पताल में बनाये जा रहे है। इन चार में से जनाना अस्पताल स्थित सब-स्टेषन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।