शहरों में भी होगी कटौती
ऐसे हालात के बीच गांवों और कस्बाई इलाकों में बिजली कटौती शुरू हो गई है। वहीं, शहरों (संभागीय मुख्यालय के दस शहर के अलावा), नगर पालिका क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र में भी जल्द एक से डेढ़ घंटे कटौती शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक गांवों के अलावा शहरों में एक से डेढ़ घंटा घोषित कटौती की जाएगी।
ऐसे हालात के बीच गांवों और कस्बाई इलाकों में बिजली कटौती शुरू हो गई है। वहीं, शहरों (संभागीय मुख्यालय के दस शहर के अलावा), नगर पालिका क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र में भी जल्द एक से डेढ़ घंटे कटौती शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक गांवों के अलावा शहरों में एक से डेढ़ घंटा घोषित कटौती की जाएगी।
यह भी पढ़ें
20 अगस्त से रफ्तार पकड़ेगी मानसून एक्सप्रेस, मौसम विभाग ने दी लेटेस्ट अपडेट
डिस्कॉम्स को अलर्ट किया
कटौती का समय सुबह 6.30 से 8.30 बजे के बीच एक-एक घंटा करने पर मंथन चल रहा है। ऊर्जा विकास निगम ने डिस्कॉम्स को इसके लिए अलर्ट कर दिया है। हालांकि, यदि एक्सचेंज से अतिरिक्त बिजली और बारिश का दौर शुरू हो जाता है तो कटौती नहीं होगी या फिर कम समय के लिए की जाएगी।