17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली संकट के बीच राजस्थान डिस्कॉम का कीर्तिमान, विंड एनर्जी ने किया कमाल

Electricity Crisis in Rajasthan : राजस्थान में बिजली संकट के बीच प्रदेश में पहली बार रेकॉर्ड तोड़ विद्युत डिमांड और सप्लाई हुई है। राजस्थान डिस्कॉम ने 30 मई को 3790 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की। इसमें विंड एनर्जी ने कमाल कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Electricity Crisis Rajasthan Discom set a Record Wind Energy did Wonders

राजस्थान में बिजली संकट

Electricity Crisis in Rajasthan : राजस्थान में बिजली संकट के बीच प्रदेश में पहली बार रेकॉर्ड तोड़ विद्युत डिमांड और सप्लाई हुई है। राजस्थान डिस्कॉम ने 30 मई को 3790 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की। डिस्कॉम इतिहास में अब तक की एक दिन में ये सबसे अधिक बिजली सप्लाई है। इस उपलब्धि में विंड एनर्जी 394 लाख यूनिट का बड़ा सहारा रहा। यह भी तब है जब राज्य के बिजली संकट के बीच घोषित और अघोषित रूप से गांव-कस्बों और छोटे शहरों में में बिजली कटौती की जा रही है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि इस दिन कटौती नहीं कि गई। इससे पहले 4 सितम्बर 2023 को 3715.87 लाख यूनिट आपूर्ति की गई थी। ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक के बेहतर बिजली प्रबंधन के कारण यह हो पाया है।

लोड मैनेजमेंट के लिए एक्सचेंज से खरीद रहे बिजली

उधर, इस संकट के बीच बिजली लोड मैनेजमेंट के लिए एक्सचेंज से लगातार बिजली खरीदी जा रही है। इसके साथ ही शुक्रवार के लिए भी 450 लाख यूनिट बिजली एक्सचेंज से ली जा रही है। ब्लॉकवार 3.5 रुपए से लेकर 10 रुपए प्रति यूनिट तक बिजली खरीदी गई है। इस तरह औसतन खरीद दर 5.13 रुपए प्रति यूनिट के आस-पास रही।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान के सरकारी स्कूलों के लिए नया फरमान, शिक्षक बनेंगे हेल्थ एम्बेसडर और विद्यार्थी मैसेंजर

छह सौ लाख यूनिट की बढ़ोतरी

पिछले 15 दिन में बिजली की आपूर्ति में 600 लाख यूनिट की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजस्थान में 15 मई को जहां 3178.92 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति हुई। वहीं, 30 मई को 3790 लाख यूनिट की आपूर्ति करके रेकॉर्ड बनाया गया।

यह भी पढ़ें -

Phalodi Satta Bazar : फलोदी सट्टा बाजार के ताजा आंकड़ें से पलटा गेम, भाजपा चौंकीं, कांग्रेस खुश


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग