scriptपांच रुपए की होगी चुनावी चाय, 20 रुपए तक की माला पहनेंगे नेताजी | Election tea will cost five rupees, Netaji will wear garlands worth up | Patrika News
जयपुर

पांच रुपए की होगी चुनावी चाय, 20 रुपए तक की माला पहनेंगे नेताजी

– विधानसभा चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रेट लिस्ट तय, 40 लाख रुपए तक होगी खर्च सीमा
– 135 सामग्री की रेट लिस्ट जारी, 20 फीसदी तक बढ़ाई रेट

जयपुरOct 02, 2023 / 01:11 am

GAURAV JAIN

पांच रुपए की होगी चुनावी चाय, 20 रुपए तक की माला पहनेंगे नेताजी

पांच रुपए की होगी चुनावी चाय, 20 रुपए तक की माला पहनेंगे नेताजी

जयपुर. विधानसभा को देखते हुए चुनावी खर्च की सीमा तय कर दी गई है। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी कर यह सीमा तय की है। खास बात है कि इस बार प्रत्याशियों के खर्चे में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। वर्ष 2018 में जहां चुनावी खर्च सीमा 28 लाख रुपए थी, इस बार बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दिया है। इसी के साथ 135 आइटम्स की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है।
चुनावों के दौरान प्रत्याशी पांच रुपए की चाय पिला सकेंगे तो 12 रुपए का समोसा खिला सकते हैं। इसके अलावा नेताजी 20 रुपए तक की ही माला पहन सकेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के लिए सुबह-शाम करवाए जाने वाले लंच-डिनर, सभा-रैलियों में पहनाए जाने वाले साफे, नाश्ते में दिए जाने वाले लड्डू, नमकीन समेत अन्य चीजों की कीमतों में इजाफा किया है। लंच की रेट 50 रुपए प्रति थाली और डिनर की रेट 60 रुपए प्रति थाली लगाई है।

वाहनों से चुनाव प्रचार पड़ेगा महंगा

इस बार लग्जरी कार और बड़ी एसयूवी में बैठकर चुनाव प्रचार करना भी प्रत्याशियों को महंगा पड़ेगा। वहीं, बैटरी रिक्शा पर फ्लैक्स-बैनर लगाकर उस पर लाउड स्पीकर के जरिए चुनाव प्रचार करवाने का खर्चा भी बढ़ा दिया है। आयोग ने वाहनों का प्रतिदिन का रेंट (किराया) 15 फीसदी तक का बढ़ाया है। लग्जरी कारों का एक दिन का किराया नॉन एसी 2 हजार, जबकि एसी 3100 रुपए निर्धारित किया है। अगर प्रत्याशी इनका उपयोग चुनाव प्रचार-प्रसार के समय करता है तो ये उसके चुनाव खर्चे में जोड़ा जाएगा। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को रैलियां, रोड-शो, चुनावी सभाओं के अलावा चुनाव कार्यालय खोलने, कार्यकर्ताओं को चाय-नाश्ता, खाना खिलाने का भी खर्चा शामिल करके आयोग के समक्ष खर्च का लेखा-जोखा पेश करना होगा।
-जानिए किस की क्या रेट तय
ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर
चाय : 5 रुपए प्रति नग
कॉफी : 10 रुपए प्रति नग
समोसा-कचौरी : 12 रुपए प्रति नग
जलेबी : 140 रुपए किलो
लंच : (सादा रोटी, सब्जी, अचार, लड्डू) : 50 रुपए प्रति पैकेट
डिनर : (पूड़ी, सब्जी, मिठाई, अचार) 60 रुपए प्रति पैकेट
लड्डू : 140 रुपए प्रति किलो
व्हीकल की दरें प्रतिदिन किराया

वाहन – नॉन एसी- एसी वाहनों का किराया
इंडिगो,डिजायर – 1800 प्रतिदिन- 2000
टवेरा, इनोवा, बोलेरो- 2000- 3100 प्रतिदिन
होंडा सिटी, डस्टर- 3000 प्रतिदिन
जीप कमांड- 2200-
अर्टिगा -2700 प्रतिदिन
मिनी बस 18 सीटर- 4100- 5300 प्रतिदिन
मिनी बस 25 सीटर-5600- 7300 प्रतिदिन
बस 35 सीटर- 8000-9500 प्रतिदिन
बस 43 सीटर- 8100- 9700 प्रतिदिन
बस 52 सीटर- 10500-
अन्य सामग्री
चादर——–15 रुपए प्रति नग
पाइप पांडाल ढके हुए—–3 रुपए वर्ग फीट
पर्दे————3 रुपए वर्ग फीट
बुके———–120 प्रति नग
फूल माला गेंदा और गुलाब———10 और 20 रुपए प्रति नग
साफा————110 रुपए प्रति नग

Hindi News / Jaipur / पांच रुपए की होगी चुनावी चाय, 20 रुपए तक की माला पहनेंगे नेताजी

ट्रेंडिंग वीडियो