मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार मतदान के दिन बूथ पर नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर को अब पहले दो दिवस के लिए एक हजार रुपए तथा दो दिन से अधिक ड्यूटी पर 500 रुपए प्रतिदिन (अधिकत्तम 3000 रुपए) मानदेय दिया जाएगा। पूर्व में माइक्रो ऑब्जर्वर को एकमुश्त एक हजार रुपए मानदेय दिया जाता था। होम वोटिंग के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की चुनाव ड्यूटी दो दिन से अधिक होती है, उन्हें इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। इसी तरह मतदान व मतगणना के दिन ड्यूटी देने वाले सहायक कर्मचारी को 250 के बजाय 300 रुपए प्रतिदिन तथा होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, ग्राम रक्षक दल, एनसीसी सीनियर कैडेट, भूतपूर्व सैनिक को 350 के बजाय 400 रुपए मानदेय मिलेगा। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए लगने वालों को 250 के बजाय 400 रुपए मानदेय दिया जाएगा।