जयपुर

कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन विभाग ने उठाया सख्त कदम, मदन दिलावर को जारी की चेतावनी

Election Department Warned Madan Dilawar : जिला निर्वाचन अधिकारी कोटा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर चेतावनी दी। सख्ती से कहा वैमनस्यता फैलाने वाले बयान नहीं दें।

जयपुरMay 13, 2024 / 11:10 am

Sanjay Kumar Srivastava

निर्वाचन विभाग ने मदन दिलावर को चेताया

Election Department Warned Madan Dilawar : कोटा निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सख्त चेतावनी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी, कोटा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि वह किसी भी प्रकार का कोई ऐसा कार्य अथवा वक्तव्य प्रसारित नहीं करें, जिससे समाज के बीच वैमनस्यता उत्पन्न हो और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस की ओर से की गई शिकायतों के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी, कोटा ने यह कार्रवाई की है।

कांग्रेस ने 20 से अधिक शिकायतें दीं

कांग्रेस ने पिछले माह आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रदेश में निर्वाचन अधिकारियों को 20 से अधिक शिकायतें दीं, जिनमें कार्रवाई नहीं होने को लेकर कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व ने हाल ही चुनाव आयोग के सामने मुद्दा उठाया। इन शिकायतों में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सात अप्रेल को एक टीवी चैनल पर आए बयान से संबंधित मामला भी शामिल है।
यह भी पढ़ें –

RTE Admission 2024 : इंतजार खत्म, कल निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी, चयन के बाद 20 मई तक कर सकेंगे रिपोटिंग

Hindi News / Jaipur / कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन विभाग ने उठाया सख्त कदम, मदन दिलावर को जारी की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.