जयपुर

चुनाव मतगणना अपडेट 11 बजे तक: कनिका बेनीवाल, नरेश मीणा व राजेन्द्र गुढा की क्या है स्थिति, कौन है आगे और कौन है पीछे ?

election results: यदि सुबह 11 बजे तक की स्थिति देखें तो खींवसर सीट पर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल पीछे चल रही हैं। वहीं थप्पड़ कांड के कारण चर्चा में आए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा दूसरे स्थान पर हैं।

जयपुरNov 23, 2024 / 11:33 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के सात सीटों पर उपचुनाव की मतगणना शनिवार को चल रही है। मतगणना के दौरान निर्वाचन विभाग के कई राउंड सुबह 11 बजे तक पूरे हो चुके हैं। यदि सुबह 11 बजे तक की स्थिति देखें तो खींवसर सीट पर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल पीछे चल रही हैं। वहीं थप्पड़ कांड के कारण चर्चा में आए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा दूसरे स्थान पर हैं। वे कांग्रेस प्रत्याशी से आगे हैं। वहीं झुंझुनूं सीट की बात की जाए तो लाल डायरी के कारण चर्चा में रहने वाले निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढ़ा भी अपनी स्थिति मजबूत बनाए हुए हैं। वे दूसरे स्थान पर हैं और कांग्रेस से आगे चल रहे हैं। चौरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव मतगणना अपडेट 11 बजे तक

सीटराउंडकांग्रेसभाजपाअन्यआगे (पार्टी)
खींवसर07डॉ. रतन चौधरी ~1776रेवतराम डांगा – 38681RLP – कनिका बेनीवाल – 361382543 (भाजपा)
झुंझुनूं11अमित ओला – 19697राजेन्द्र भांबू – 46204IND- राजेन्द्र सिंह गुढ़ा – 2354322661 (भाजपा)
देवली-उनियारा06केसी मीणा – 8433राजेन्द्र गुर्जर – 29622नरेश मीणा – 1182117801 (भाजपा)
चौरासी09महेश रोत – 10183कारीलाल निनामा – 29045BAP – अनिल कटारा – 4315814113 (BAP)
दौसा06दीनदयाल – 26922जगमोहन – 229573965 (कांग्रेस)
रामगढ़ (अलवर)06आर्यन जुबेर – 28839सुखवंत सिंह – 267352104 (कांग्रेस)
सलूम्बर05रेशमा मीणा – 7015शांता मीणा – 14436BAP – जितेश कुमार कटारा – 2507610640 (BAP)
4o

Hindi News / Jaipur / चुनाव मतगणना अपडेट 11 बजे तक: कनिका बेनीवाल, नरेश मीणा व राजेन्द्र गुढा की क्या है स्थिति, कौन है आगे और कौन है पीछे ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.