जयपुर

जयपुर की लोकसभा सीटों पर 44 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

Jaipur Lok Sabha Elections 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 अप्रेल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी।

जयपुरMar 17, 2024 / 10:00 am

Omprakash Dhaka

Jaipur Lok Sabha Elections 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 अप्रेल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, 27 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र जमा कराए जा सकेंगे, 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी। वहीं, 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।


जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 1 हजार 842 मतदान केन्द्रों और 214 सहायक मतदान केन्द्रों पर 22 लाख 60 हजार 558 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 11 लाख 77 हजार 705 पुरुष, 10 लाख 82 हजार 778 महिला और 75 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें

जयपुर में खांसने-छींकने से फैल रही ये बड़ी बीमारी? कहीं आप तो नहीं है शिकार, जानिए बचाव के उपाय

 

जयपुर ग्रामीण में 21 लाख से अधिक मतदाता

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 2 हजार 8 मतदान केन्द्रों और 105 सहायक मतदान केन्द्रों पर 21 लाख 73 हजार 554 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 11 लाख 39 हजार 951 पुरुष, 10 लाख 33 हजार 595 महिला और 8 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / जयपुर की लोकसभा सीटों पर 44 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.