जयपुर

BJP के इस विधायक का नाम कटने के बाद खफा कार्यकर्ताओं ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान…

Rajasthan Election 2018- Sagwara MLA Anita Katara did not get ticket again

जयपुरNov 12, 2018 / 02:20 pm

Nidhi Mishra

Election 2018, BJP leader announced to contest as Independent

डूंगरपुर/ जयपुर। Rajasthan Assembly election 2018 को लेकर भाजपा की ओर से BJP candidtate first list प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होते ही दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में असंतोष के स्वर उभर गए हैं। यहां से मौजूदा MLA Anita Katara का टिकट कटने से विधायक गुट के कार्यकर्ता खासे नाराज लग रहे हैं और अनिता कटारा के कार्यालय में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य करवाने तथा लोक प्रिय चेहरा होने के बावजूद पार्टी नेतृत्व ने किस आधार पर टिकट काटा है।
 

 

 

आक्रोशित कई कार्यकर्ताओं ने विधायक अनिता कटारा को टिकट कटने पर निर्दलीय चुनाव लड़ कर जीत का डंका बजाने का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि, इस बारे में फिलहाल विधायक अनिता कटारा ने कोई भी व्यक्तव्य नहीं दिया है। वह फिलहाल कार्यकर्ताओं की ही बात सुन रही है। ज्ञातव्य रहे अनिता कटारा के टिकट कटने के पीछे मूल कारण वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की नाराजगी रही है। कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कई बार विधायक अनिता कटारा को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर खुले आम प्रदेश नेतृत्व के सामने अपनी बात रखी थी। इस पर प्रदेश नेतृ़त्व ने सागवाड़ा विधानसभा में 1990 के बाद से कनकमल कटारा परिवार के बाहर जाकर नए प्रत्याशी के रुप मेें पूर्व प्रधान, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंकरलाल डामोर को मैदान में उतारा है।

Hindi News / Jaipur / BJP के इस विधायक का नाम कटने के बाद खफा कार्यकर्ताओं ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.