एक सैम्पल पूणे स्थित लैब में भेजा गया ( corona virus in india ) बताया जा रहा है कि यह मरीज 28 फरवरी को दुबई से लौटे थे और उसके बाद से ही तबियत सही नहीं थी। ऐसे में सोमवार को परिजन उन्हें जेएलएन मार्ग स्थित दो निजी अस्पतालों में लेकर गए लेकिन, अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना के लक्षण देखते हुए एडमिट नहीं किया और एसएमएस भेज दिया। जिन्हें कल एसएमएस में भर्ती कराया गया और उसके बाद कोरोना की जांच की गई। यह जांच रिपोर्ट आज आई, जिसमें कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, एक सैम्पल पूणे स्थित लैब में भेजा गया है और उसके बाद आई रिपोर्ट पर अंतिम मुहर लगेगी। फिलहाल मरीज को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वहीं मरीज की पत्नी और पुत्र को भी आइसोलेशन वार्ड में ही रखा गया है।
इटली दंपत्ति की तबीयत में सुधार वहीं दूसरी ओर एसएमएस अस्पताल में भर्ती इटली दंपत्ति की तबीयत में सुधार बताया जा रहा है। सोमवार को एक बार फिर उनकी जांच की गई। इस जांच में इटली निवासी महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, हालांकि डॉक्टर्स का कहना है 24 घंटे बाद एक बार फिर हम उनकी जांच करेंगे। अगर वो उस जांच रिपोर्ट में भी नेगेटिव पाई जाती है तो हम पूरी तरह उन्हें कोरोना नेगेटिव कह सकते हैं।
डॉक्टर्स का ये भी कहना है कि अगर इटली दंपत्ति की तबीयत में इसी तरह सुधार दिखा तो अगले कुछ दिनों में इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब उन्हें बुखार नहीं है और लगातार उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। दोनों मरीजों का ब्लड प्रेशर सामान्य है और निमोनिया भी कम हो गया है। जिससे अब उनको बाहर से दी जा रही ऑक्सीजन की आवश्यकता बहुत कम रह गई है।
आपको बता दें कि 2 फरवरी से सवाई मानसिंह अस्पताल में शुरू हुई कोरोना वायरस की जांच के बाद अस्पताल में अब तक 320 लोगों की जांच की जा चुकी है। जिसमें 2 रोगी इटली निवासी और एक जयपुर निवासी पॉजिटिव पाए गए। वहीं 314 लोग नेगेटिव आए, जबकि 3 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।