राजस्थान में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो मानसून ( Monsoon In Rajasthan 2019 Forecast ) आने में अभी समय है। 4 जुलाई तक मानसून जयपुर में आने की संभावना जताई जा रही है। 27 जून को ( latest weather news in rajasthan ) जयपुर समेत कई जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने, बारिश की संभावना जताई गई है।
चित्तौडढ़ जिले के कपासन, भदेसर, राशमी क्षेत्र में बुधवार को तेज बारिश ( heavy rain in Rajasthan ) हुई। जिले में सर्वाधिक ढाई इंच बारिश कपासन में दर्ज हुई। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार कपासन में 60 मिलीमीटर, भदेसर में 33 एमएम, राशमी में 28, चित्तौड़ व गंगरार में दो-दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
प्रतापगढ़ जिले में अरनोद, दलोट, मोखमपुरा आदि स्थानों पर जमकर बारिश हुई। प्रतापगढ़ में तेज बारिश का दौर करीब पौन घंटे तक चला। इस दौरान शहर में एक बारगी यातायात थम सा गया। वहीं जोधपुर के अधिकांश हिस्सों में उमस भरा मौसम बना रहा। जोधपुर में दिन का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच जाने से तेज गर्मी रही।
अलनीनो का प्रभाव खत्म, अलर्ट वापस
इधर मानसून की देरी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो ने अपने अलनीनो अलर्ट को वापस ले लिया है। ब्यूरो की ओर से कहा गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप क्षेत्र में अलनीनो के विकसित होने की तत्काल संभावना ( El Nino Effect In India ) नहीं दिखाई दे रही है, इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिमी मानसून पर इसके प्रभाव का अंदेशा भी खत्म हो गया है। भारतीय मौसम विभाग ( Imd weather forecast ) ने जून से सितंबर के बीच 96 प्रतिशत वर्षा का पूर्वानुमान जताया था।