बिज्जीनामा में होगी कहानियों की मंच प्रस्तुति जयपुर: जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार को बिज्जीनामा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रंगायन सभागार में शाम 6.30 बजे होने वाले कार्यक्रम में नि:शुल्क प्रवेश ले सकेंगे। इसमें पद्मश्री विजयदान देथा की तीन कहानियो,अनेकों हिटलर,दूजौ कबीर व लजवंती की मंच प्रस्तुति पेश की जाएगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को केंद्र की ओर से आयोजित 13 दिवसीय कार्यशाला कहानी का रंगमंच का समापन होने जा रहा है। इस अवसर पर 21 प्रतिभागी रंगकर्मी कहानी का मंचन करेंगे। कार्यशाला में वरिष्ठ नाट्य निर्देशक देवेन्द्र राज अंकुर व अभिनय गुरु मिलिंद इनामदार ने रंगकर्मियों को अभिनय के गुर सिखाए।