scriptराज्य के आठ विश्वविद्यालयों को मिले कुलपति | Eight universities of the state got vice chancellors# | Patrika News
जयपुर

राज्य के आठ विश्वविद्यालयों को मिले कुलपति

राज्यपाल एवं कुलाधिपति मिश्र ने 8 विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त किए हंैं।

जयपुरSep 29, 2022 / 09:18 pm

Rakhi Hajela

राज्य के आठ विश्वविद्यालयों को मिले कुलपति

राज्य के आठ विश्वविद्यालयों को मिले कुलपति

राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने जारी किए आदेश

राज्य के आठ विश्वविद्यालयों को मिले कुलपति

जयपुर] 29 सितम्बर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने विभिन्न सर्च कमेटिंयों की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से आदेश जारी कर डॉ. अभय कुमार व्यास को कृषि विश्वविद्यालय कोटा, प्रो.बगदा राम चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर, डॉ.अरूण कुमार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर,प्रो.रामसेवक दुबे को जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, डॉ. अजीत कुमार को महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर, प्रो.प्रदीप कुमार प्रजापति को डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर, प्रो.कैलाश सोढाणी को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा और डॉ.बलराज सिंह को श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का कुलपति नियुक्त किया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति मिश्र ने इन सभी को तीन वर्ष अथवा सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक, जो भी पहले हो के लिए कुलपति नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।
बिज्जीनामा में होगी कहानियों की मंच प्रस्तुति

जयपुर: जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार को बिज्जीनामा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रंगायन सभागार में शाम 6.30 बजे होने वाले कार्यक्रम में नि:शुल्क प्रवेश ले सकेंगे। इसमें पद्मश्री विजयदान देथा की तीन कहानियो,अनेकों हिटलर,दूजौ कबीर व लजवंती की मंच प्रस्तुति पेश की जाएगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को केंद्र की ओर से आयोजित 13 दिवसीय कार्यशाला कहानी का रंगमंच का समापन होने जा रहा है। इस अवसर पर 21 प्रतिभागी रंगकर्मी कहानी का मंचन करेंगे। कार्यशाला में वरिष्ठ नाट्य निर्देशक देवेन्द्र राज अंकुर व अभिनय गुरु मिलिंद इनामदार ने रंगकर्मियों को अभिनय के गुर सिखाए।

Hindi News / Jaipur / राज्य के आठ विश्वविद्यालयों को मिले कुलपति

ट्रेंडिंग वीडियो