जयपुर

इंडक्शन प्रोग्राम में मिले इफेक्टिव टीचिंग के टिप्स

इंडक्शन प्रोग्राम में मिले इफेक्टिव टीचिंग के टिप्स

जयपुरJul 03, 2021 / 06:25 pm

Rakhi Hajela

इंडक्शन प्रोग्राम में मिले इफेक्टिव टीचिंग के टिप्स


जयपुर, 03 जुलाई। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की ओर से क्वॉलिटी आस्पेक्ट्स एंड अश्योरंस इन हायर एजुकेशन विषय पर दो सप्ताह का फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के वाइस चांसलर प्रो. नीरज गुप्ता का सेशन हुआ। शुरुआत में मेजबान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ.सुरेश चंद्र पाधे ने इफेक्टिव टीचिंग और लर्निंग के टिप्स दिए। डॉ. गुप्ता ने टीचिंग में स्टोरी टेलिंग पेडगोजी की भूमिका के बारे में बात की। उन्होंने विज्ञापन, पटचित्रकथा, थ्रीडी स्टोरी टेलिंग बुक्स और पंचतंत्र से मिलने वाली जीवन की सीख के उदाहरण भी दिए।
फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम के तहत प्रतिभागियों को बेहतर टीचर बनने के गुर सिखाए जा रहे हैं। इसमें वक्ताओं ने बताया कि समाज में टीचर का काफी अहम योगदान होता है। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रो. प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता ने फैकल्टी मेम्बर्स को टीचिंग में सहायक नवीन तकनीकों से हमेशा अपडेट रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Hindi News / Jaipur / इंडक्शन प्रोग्राम में मिले इफेक्टिव टीचिंग के टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.