जयपुर

तेज बारिश का असर…किशनबाग पानी-पानी, मुख्य दरवाजे पर दो से तीन फीट तक भरा पानी

अपनी खूबसूरती से सैलानियों को आक​र्षित करने वाले किशनबाग वानिकी परियोजना में बारिश के बाद पानी ही नजर आ रहा है। मुख्य सड़क पर दो फीट तक और अंदर इससे ज्यादा जलभराव है। सेंट्रल पार्क का ट्रैक भी बारिश में जवाब दे गया।

जयपुरAug 04, 2024 / 11:30 am

Ashwani Kumar

जयपुर. विद्याधर नगर स्थित किशनबाग वानिकी परियोजना में पानी भर गया। दो दिन से सैलानियों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। मुख्य गेट पर ही जलभराव हो गया है। द्रव्यवती नदी के किनारे बसे पर्यटन स्थल की सैर करने रोज सैकड़ों लोग पहुंचते हैं, लेकिन बारिश में पानी न सिर्फ गेट तक पहुंचा, बल्कि परियोजना के अंदर बड़े भू-भाग में जलभराव हो गया।

खास-खास
-11 करोड़ रुपए जेडीए ने इस परियोजना को विकसित करने में किए हैं खर्च
-64 हेक्टयर में फैली है यह परियोजना, सात हजार पौधे भी लगाए गए थे यहां


इसलिए आते सैलानी
-यहां रेत से पत्थर बनने की कहानी, धोक के पेड़, कई तरह के पक्षियों का प्रवास है।
इधर, सेंट्रल पार्क का ट्रैक धंसा
तेज बारिश में सेंट्रल पार्क का ट्रैक ही क्षतिग्रस्त हो गया। कई जगह गड्ढे हो गए। अब तक जेडीए ने इसकी मरम्मत शुरू नहीं की है। जबकि, यहां रोज सैकड़ों लोग सैर करने आते हैं। इन लोगों का कहना है कि एक अगस्त को जब सुबह सैर करने आए तो कई जगह गड्ढे थे। जेडीए अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Hindi News / Jaipur / तेज बारिश का असर…किशनबाग पानी-पानी, मुख्य दरवाजे पर दो से तीन फीट तक भरा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.