जयपुर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, अनावश्यक प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त

Madan Dilawar Big Statement : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा लम्बे समय से अनावश्यक प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर दी गई है।

जयपुरJul 23, 2024 / 07:24 pm

Sanjay Kumar Srivastava

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, अनावश्यक प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त

Madan Dilawar Big Statement : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा लम्बे समय से अनावश्यक प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा संवेदनशीलता रखते हुए दिव्यांग एवं गंभीर बीमार कार्मिकों को उनके इच्छित स्थान पर नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत सरकार के कार्यकाल में हजारों की संख्या में शिक्षा विभाग के कार्मिकों को अनावश्यक प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया था।

नजदीकी स्थान पर दी जाएगी नियुक्ति

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांग कार्मिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित एवं मूक बधिर तथा 90 प्रतिशत आर्थोपेडिक दिव्यांग कार्मिकों को उनके वांछित स्थान पर नियुक्ति देने का संवेदनशील निर्णय लिया गया है। वांछित स्थान रिक्त नहीं होने पर उन्हें नजदीकी स्थान पर नियुक्ति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, सुनकर चौंके टीचर

पब्बाराम विश्नोई के प्रश्न का दिया जवाब

इससे पहले विधायक पब्बाराम विश्नोई के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विधान सभा में बताया कि वर्तमान में प्रशासनिक सुधार एवं समन्‍वय विभाग, राजस्‍थान सरकार द्वारा राज्‍य सरकार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्‍थानान्‍तरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है। स्‍थानान्‍तरण के संबंध में सभी सम्‍बन्धित पक्षों जैसे आमजन, शिक्षाविद एवं शैक्षिक संगठनों के विचार एवं सुझाव आमंत्रित कर विमर्श किया जाकर नीति बनाने की प्रक्रिया विचाराधीन है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan Politics: मदन दिलावर का इस्तीफा चाहिए, जानें राजकुमार रोत ने ऐसा क्यूं कहा

Hindi News / Jaipur / शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, अनावश्यक प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.