जयपुर

शिक्षामंत्री दिलावर ने शिक्षकों की बढ़ाई मुश्किल, बोले- खराब रिजल्ट देने वाले टीचरों पर होगी कार्रवाई

शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को सवाईमाधोपुर दौरे के दौरान सरकारी शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जयपुरJul 07, 2024 / 10:18 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने सरकारी शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मदन दिलावर शनिवार को सवाई माधोपुर दौर पर रहे। जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। दिलावर ने जिले के अधिकारियों से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस दौरान जिला कलेक्टर खुशाल सिंह यादव मौजूद रहे।
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने इस बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शैक्षिक व्यवस्था को अधिक दुरुस्त करने पर विशेष जोर देने के लिए कहा। साथ ही प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में पौधरोपण करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों के संदर्भ में नामांकन करने का निर्देश दिया।

किरोड़ी लाल के इस्तीफे पर भी बोले…

इस अवसर पर मंत्री दिलावर ने कहा कि खराब रिजल्ट वाले स्कूलों में सबंधित विषय अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री में कहा कि आगामी 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाया जाएगा। अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाएगा। जब पत्रकारों ने उनसे डॉक्टर किरोडी लाल मीना के इस्तीफा देने संबंधी सवाल पूछा तो उन्होंने सवाल टाल दिया। कहा कि इस बारे में या तो डॉक्टर साहब बता सकते है या प्रदेश अध्यक्ष बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी लाल के सामने जेपी नड्डा ने रखे ये दो ऑफर, जानें मीना ने त्यागपत्र में क्यों किया PM मोदी का जिक्र?

Hindi News / Jaipur / शिक्षामंत्री दिलावर ने शिक्षकों की बढ़ाई मुश्किल, बोले- खराब रिजल्ट देने वाले टीचरों पर होगी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.