scriptहिजाब विवाद पर बोले मंत्री दिलावर, किसी भी कीमत पर धर्मांतरण नहीं होने देंगे | Education Minister Dilawar's statement on hijab controversy | Patrika News
जयपुर

हिजाब विवाद पर बोले मंत्री दिलावर, किसी भी कीमत पर धर्मांतरण नहीं होने देंगे

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी

जयपुरJan 30, 2024 / 09:26 pm

firoz shaifi

madan_dilawar_1.jpg

जयपुर। राजधानी के एक सरकारी स्कूल में हिजाब पहनकर आने वाली मुस्लिम छात्राओं पर भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य की टिप्पणी के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को हवा महल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य के बयान के बाद जहां विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ तो वहीं अब मंगलवार को इस मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का भी बयान सामने आया है।

मदन दिलावर का कहना है कि जो हालात बने हैं उसकी जांच कराई जाएगी, किसी भी कीमत पर धर्मांतरण नहीं होने देंगे। दिलावर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस स्कूल का मामला है उसके जांच करवाई जाएगी। सरकार की तरफ से स्कूलों में ड्रेस कोड लागू किया गया है, छात्र-छात्राओं को ड्रेस कोड में ही आना होगा।


उन्होंने कहा कि वे हिजाब के पक्ष-विपक्ष में नहीं हैं लेकिन सरकार के आदेशों की पालना सभी को करनी चाहिए। दिलावर ने यह भी कहा कि जिन स्कूलों में सरस्वती मां की मूर्ति या चित्र नहीं होगा उन स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


गौरतलब है कि 27 जनवरी को हवामहल विधानसभा क्षेत्र में संचालित राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्षेत्रीय विधायक बालमुकुंदाचार्य ने मुस्लिम बालिकाओं के हिजाब को लेकर सवाल उठाए थे , जिसके विरोध में मुस्लिम छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया था।

वीडियो देखेंः- ERCP पर बढ़े कदम, लेकिन ‘सच’ आखिर है क्या | ERCP Project News | Breaking News

https://youtu.be/97Ec07ClUaw

Hindi News / Jaipur / हिजाब विवाद पर बोले मंत्री दिलावर, किसी भी कीमत पर धर्मांतरण नहीं होने देंगे

ट्रेंडिंग वीडियो