शिक्षा मंत्री दिलावर दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को उदयपुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि समाज को तोडना कांग्रेस का स्वभाव है। जयपुर साक्षात्कार के दौरान मैंने कहा था कि जो अपने आपको हिंदू नहीं मानते उनका वंशावली से पता किया जा सकता है, नहीं तो डीएनए कराया जा सकता है। इसको आदिवासी से जोड़ने की कोशिश की गई। देश में रहने वाले आदिवासी हो या किसी भी जाति के लोग हो, सभी हमारे लिए सम्माननीय हैं। विशेषकर आदिवासी समाज के लोग हिंदू समाज के श्रेष्ठतम लोग हैं। उन्होंने आज तक वनों की रक्षा कर देश की रक्षा की है। इसलिए आदिवासियों का जितना सम्मान किया जाए कम है। आदिवासी हिंदू समाज का अभिन्न अंग है। कुछ लोग बरगला रहे हैं, उनके बहकावे में आदिवासी समाज नहीं आएगा।
कांग्रेस पर ये भी लगाए आरोप
कांग्रेस ने देश को बर्बाद करने की कोशिश की। विलायती बबूल लाकर करोड़ों हेक्टर जमीन खराब की। सफेदा पेड़ के लिए कहा गया कि इसकी खेती कीजिए, जबकि इसका कोई उपयोग नहीं है। देशी गाय, जिसे हम गोमाता कहते हैं। उसकी जगह जर्सी और हॉलिस्ट्रीयन नस्ल करने का काम किया। लाकर देशी गाय की नस्ल को खत्म है। यह भी पढ़ें
राजस्थान में यहां बनेंगे तीन नए एलिवेटेड रोड, CM भजनलाल ने प्लान तैयार करने के दिए निर्देश
निजी स्कूल कर रहे समाज सेवा
निजी स्कूलों पर फीस नियंत्रण से जुड़े सवाल पर दिलावर ने कहा कि प्रदेश में 97 फीसदी प्राइवेट स्कूल तो समाज सेवा कर रहे हैं। उनका घर चलाना भी मुश्किल है। वे 85 लाख बच्चों को पढ़ा रहे हैं। तीन प्रतिशत स्कूलों की फीस ज्यादा है, जिनसे फीस कम करने का आग्रह करेंगे। जरुरत पड़ी तो कानून का सहारा लेंगे। डोटासरा जेल जाएंगे : पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए दिलावर ने कहा कि डोटासरा सबसे भ्रष्ट व्यक्ति है, जिसने पेपर लीक करवाया। अब वे जांच एजेंसियों के घेरे में आ रहे हैं, इसलिए बौखला रहे हैं। वो दिन दूर नहीं जब डोटासरा जेल की हवा खाएंगे।