26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी और सरकारी स्कूलों की ग्रेंडिंग करेगा शिक्षा विभाग

शिक्षा मंत्री ने दिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशशाला संबलन एप का किया विमोचन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 16, 2021

निजी और सरकारी स्कूलों की ग्रेंडिंग करेगा शिक्षा विभाग

निजी और सरकारी स्कूलों की ग्रेंडिंग करेगा शिक्षा विभाग


जयपुर।
शिक्षा विभाग प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों की ग्रेडिंग करवाएगा। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में गुरुवार को विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। गुरुवार को शिक्षा संकुल में शाला संबलन एप का विमोचन करते हुए उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उनका कहना था कि इससे शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों को खास तौर पर फायदा होगा। किसी मोहल्ले में सी ग्रेड की निजी स्कूल और बी ग्रेड की सरकारी स्कूल है तो बच्चा सी ग्रेड की निजी स्कूल के बजाए बी ग्रेड की सरकारी स्कूल में पढ़कर अच्छी शिक्षा हासिल कर सकता है। उनका कहना था कि इस एप के जरिए विभागीय अधिकारियों की ओर से स्कूल का निरीक्षण करने के बाद सूचनाओं की एप पर डिजिटल फीडिंग हो सकेगी। स्कूल में अध्यापक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किस प्रकार कर रहे हैं इसकी मॉनिटरिंग हो सकेगी व निरीक्षण का लेखा.जोखा तुरंत शाला संबलन एप से विभाग तक पंहुच सकेगा। एप से स्कूलों शैक्षिक प्रक्रिया की प्रभावी मॉनिटरिंग से शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी और साथ ही निरीक्षकों के कार्य की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इस एप की मदद से स्कूल के परिणाम और डाटा प्रोसेसिंग से जुड़े काम तेज गति से हो सकेंगे। शाला संबलन एप की खास बात यह है कि स्कूलों का निरीक्षण करने वाले अधिकारी मौके पर ही स्कूल में उपलब्ध आधारभूत संसाधन और बच्चों को मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी लेकर एप पर अपलोड कर सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि जयपुर में बैठे अधिकारी भी दूरदराज की स्कूलों के संसाधनों और किए जाने वाले निरीक्षण के बारे में जानकारी जुटा सकेंगे। निरीक्षण तय मापदंड के आधार पर हुआ है या नहीं, यह भी जयपुर में बैठकर ही जानकारी जुटाई जा सकेगी।