
तीन निजी स्कूलों को किया पाबंद
तीन निजी स्कूलों को किया पाबंद
जयपुर।
शिक्षा विभाग ने राजधानी जयपुर के तीन निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायत आने के बाद एक बार फिर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पाबंद करने के निर्देश दिए हैं। जवाहर नगर स्थित सीडलिंग स्कूल, मानसरोवर स्थित आईआईएस और सेंट जेवियर स्कूलों को पाबंद करने के निर्देश संयुक्त निदेशक शिक्षा घनश्याम जाट ने जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक को जारी किए हैं। यह निर्देश अभिभावक एकता संघ राजस्थान के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय की ओर से इन स्कूलों को लेकर की गई शिकायतों के बाद किए गए हैं। विजयवर्गीय ने बताया कि संस्था की हेल्पलाइन पर इन स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों की शिकायत प्राप्त स्कूल हुई थी। जिसके बाद संघ के शिक्षामंत्री बीडी कल्ला को इस संबंध में ज्ञापन देकर निजी स्कूलों में ऑनलाइन परीक्षाओं का विकल्प देने की मांग की थी। शिक्षामंत्री से मिलने विजयवर्गीय के साथ आज कई स्कूलों के स्टूडेंट्स भी पहुंचे थे।
बजट शानदार और जानदार- हुड़ला
महुवा के विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि बजट की बात की जाए तो वह शानदार और जानदार हैं। इसमें क्रिकेट का जिस तरह से ***** लगता है वो लगाया गया। पेंशन योजना वर्ष 2004 में बंद कर दी गई थी। गहलोत ने सहानुभूति जताते हुए पुरानी पेंशन लागू कर दी। दूसरा विषय संविदाकर्मी को राहत देना उनकी बीस प्रतिशत वेतन बढ़ाना बहुत अच्छी बात हैं। बिजली का बिल जो आता है उसमें अच्छी सब्सिडी देना यह उन्हें बढ़ा बनाता हैं। शहरी रोजगार योजना गारंटी दी है वह बहुत अच्छी बात हैं। कृषि महाविद्यालय का नाम हरि सिंह महाविद्यालय रखा जाए। कन्या महाविद्यालय महुवा में खोला है। उसका सावित्री बाई फुले महाविद्यालय नाम रखने की मांग की।
Updated on:
25 Feb 2022 10:51 pm
Published on:
25 Feb 2022 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
