जयपुर

शिक्षित बालिका संवारती है दो घर : चौपड़ा

जिला प्रमुख रमा चौपड़ा ने कहा कि एक शिक्षित बालिका दो घरों को संवारती है। वे शनिवार को समीपवर्ती माधोराजपुरा के खिजूरिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं।

जयपुरApr 10, 2022 / 12:38 am

Gaurav Mayank

शिक्षित बालिका संवारती है दो घर : चौपड़ा

जयपुर। जिला प्रमुख रमा चौपड़ा ने कहा कि एक शिक्षित बालिका दो घरों को संवारती है। वे शनिवार को समीपवर्ती माधोराजपुरा के खिजूरिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए सुविधाघर का निर्माण करवाने की घोषणा की तथा प्राथमिकता के आधार पर अन्य विकासपरक कार्यों को करने की बात कही।
माधोराजपुरा पंचायत समिति प्रधान अभिषेक गोठवाल ने विद्यालय में एक कक्षा-कक्ष, शुद्ध पेयजल के लिए बोङ्क्षरग के साथ आरओ लगवाने की बात कही। जिला पार्षद जैकी टाटीवाल, पूर्व सरपंच दिलीप ङ्क्षसह झराणा, पंचायत समिति सदस्य सुनिता कंवर, संदीप जैन, आरएलपी के बाबूलाल रेहड़ा, पीईईओ रजनी यादव, प्रधानाध्यापिका सीमा, गंगा कुमारी, कमली मीणा, उप सरपंच राधा शर्मा आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
दुर्गाष्टमी पर मां महागौरी व कन्या पूजन कार्यक्रम
धावास के गिरधारीपुरा में बड़ा मंदिर में शनिवार को चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा अर्चना व कन्या पूजन कार्यक्रम नगर निगम जयपुर ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर (Municipal Corporation Jaipur Greater Mayor Dr. Soumya Gurjar) के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कन्या पूजन के लिए सबसे पहले कन्याओं के हाथ-पैर धुलवाकर उन्हें आसन पर बिठाया गया। इसके बाद उन्हें हलवा, पूड़ी और चने को भोजन कराया। भोजन कराने के बाद सभी को कुछ ना कुछ दक्षिणा देकर पैर छुकर आशीर्वाद भी लिया। इससे पहले कार्यक्रम में उपस्थित अतिथ्यिों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद राधेश्याम बोहरा, पार्षद मीनाक्षी शर्मा, रश्मि सैनी, कुमकुम, इन्द्रप्रकाश धाभाई, प्रवीण यादव, अक्षत खुटेटा, पीयूष किराडू, रामरतन ढ़ाका, शक्ति ङ्क्षसह मानपुरा, करणी विहार मण्डल एससी अध्यक्ष अशोक राव, राजकुमार, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनोहर अग्रवाल, मान ङ्क्षसह, शीशराम गुज्रर, अवतार शर्मा, शेषनारायण शर्मा, गोपाल, रणजीत बैरवा, जितेन्द्र, हेमलता, मीनू मालाकार, संगीता ओझा, संपत्ति देवी, सुमन देवी, प्रेम देवी इत्यादि गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।
पार्षद राधेश्याम बोहरा ने बताया कि चैत्र नवरात्रि में पूरे नौ दिन तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की उपासना कर विधान है। इसके अलावा नवरात्रि में अष्टमी व नवमी तिथि का खास महत्व होता है। कन्याओं को साक्षात मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है। माता के भक्त कन्या पूजन कर अपने नवरात्रों के उपवास को खोलते है।

Hindi News / Jaipur / शिक्षित बालिका संवारती है दो घर : चौपड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.