जयपुर

ई-वेस्ट जागरूकता अभियान : 27 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स करेंगे जागरूक

इस अभियान के तहत 200 इंटर्न जयपुर के 42 स्कूलों में 27000 छात्रों तक पहुंचकर ई-वेस्ट और सस्टेनेबिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाएंगे।

जयपुरOct 17, 2024 / 09:47 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। ओप्पो इंडिया ने सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए ई-वेस्ट अवेयरनेस कैंपेन में जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के साथ गठबंधन किया है। इस अभियान के तहत 200 इंटर्न जयपुर के 42 स्कूलों में 27000 छात्रों तक पहुंचकर ई-वेस्ट और सस्टेनेबिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाएंगे।
इस कार्यक्रम का दूसरा चरण ऑल-इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के सहयोग से शुरू किया गया है। पहले चरण में ओप्पो और एआईसीटीई ने 1400 संस्थानों से 9000 छात्रों को शामिल किया। अब ई-वेस्ट के बढ़ते मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जिसमें मोबाइल फोन, चार्जर और बैटरी शामिल हैं।
इस दौरान मिस ज्योति लुहाड़िया और मिस दीपाली उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे। राकेश भारद्वाज, ओप्पो इंडिया के हेड, पब्लिक अफेयर्स, ने कहा कि यह अभियान युवाओं को सस्टेनेबल भविष्य के निर्माण में प्रेरित करेगा। यह पहल छात्रों में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने और ई-वेस्ट के जिम्मेदार प्रबंधन के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरण प्रदान करने का प्रयास करती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / ई-वेस्ट जागरूकता अभियान : 27 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स करेंगे जागरूक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.