कलक्टर नेहरा ( Antar Singh Nehra IAS ) ने बताया कि निगम क्षेत्र में 89 राजकीय कार्यालयों में स्थित ई-मित्र केन्द्रों ( E mitra Kiosks ) को जनआधार कार्डों के वितरण की जिम्मेदारी दी थी। इसमें एक माह से अधिक समय में कई बार दूरभाष से निर्देशित किया गया। स्थानीय सेवा प्रदाताओं को पत्राचार करने के बावजूद भी इन 89 में से 34 ई-मित्र केन्द्र संचालकों ने वितरण के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय जयपुर प्रथम से जनआधार कार्ड ही प्राप्त नहीं किए।
नेहरा ने बताया कि जनआधार योजना ( Jan Aadhar Card Yojana ) राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं जनोपयोगी योजना है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जयपुर जिला कलक्ट्रेट में एसीपी (उप निदेशक) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ऋतेष कुमार शर्मा ने बताया कि कार्ड वितरण में लापरवाही पर एलएसपी की भी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए दोषी एलएसपी पर पैनल्टी लगाने एवं दंडित करने की चेतावनी दी गई है।