scriptE-Mitra : जयपुर के 34 ई-मित्र कियोस्क 7 दिन के लिए निलंबित | E-Mitra Suspend Jaipur IAS Antar Singh Nehra Collector | Patrika News
जयपुर

E-Mitra : जयपुर के 34 ई-मित्र कियोस्क 7 दिन के लिए निलंबित

जनआधार कार्डों का वितरण नहीं करने पर कार्यवाही, जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने दिए निलंबन के निर्देश

जयपुरJul 16, 2020 / 08:03 pm

surendra kumar samariya

ई-मित्र कियोस्क धारकों को ब्लेक-लिस्ट करने की अनुशंसा

ई-मित्र कियोस्क धारकों को ब्लेक-लिस्ट करने की अनुशंसा

सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर

जनआधार कार्डों वितरण में लापरवाही करने पर जयपुर के 34 ई-मित्र कियोस्क संचालकों पर सख्त कार्यवाही हुई है। जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा के निर्देश पर इन्हें फिलहाल 7 दिन के लिए निलंबित किया गया है। वहीं, आगे भी लापरवाही जारी रही तो इनके सरकारी भवनों में संचालन की अनुमति को ही निरस्त कर दिया जाएगा। ये सभी जयपुर में नगर निगम क्षेत्र के राजकीय कार्यालयों में संचालित है।
कलक्टर नेहरा ( Antar Singh Nehra IAS ) ने बताया कि निगम क्षेत्र में 89 राजकीय कार्यालयों में स्थित ई-मित्र केन्द्रों ( E mitra Kiosks ) को जनआधार कार्डों के वितरण की जिम्मेदारी दी थी। इसमें एक माह से अधिक समय में कई बार दूरभाष से निर्देशित किया गया। स्थानीय सेवा प्रदाताओं को पत्राचार करने के बावजूद भी इन 89 में से 34 ई-मित्र केन्द्र संचालकों ने वितरण के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय जयपुर प्रथम से जनआधार कार्ड ही प्राप्त नहीं किए।
नेहरा ने बताया कि जनआधार योजना ( Jan Aadhar Card Yojana ) राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं जनोपयोगी योजना है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

जयपुर जिला कलक्ट्रेट में एसीपी (उप निदेशक) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ऋतेष कुमार शर्मा ने बताया कि कार्ड वितरण में लापरवाही पर एलएसपी की भी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए दोषी एलएसपी पर पैनल्टी लगाने एवं दंडित करने की चेतावनी दी गई है।

Hindi News / Jaipur / E-Mitra : जयपुर के 34 ई-मित्र कियोस्क 7 दिन के लिए निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो