scriptग्रामीण क्षेत्रों में शुरू होगी ई-मित्र सेवाएं | E-Mitra services will start in rural areas | Patrika News
जयपुर

ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू होगी ई-मित्र सेवाएं

E- Mitra : राज्य सरकार ने मॉडिफाइड लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत ईमित्र केंद्रों के खुलने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जयपुरApr 20, 2020 / 08:38 pm

Ashish

E-Mitra services will start in rural areas

ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू होगी ई-मित्र सेवाएं

जयपुर
E- Mitra : राज्य सरकार ने मॉडिफाइड लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत ईमित्र केंद्रों के खुलने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से सभी जिलों के कलेक्टरों को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक भारत सरकार की ओर से जारी की गई मॉडिफाइड लॉक डाउन की गाइडलाइन के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों, जिनमें की ग्राम पंचायत स्तर पर सेवारत ई मित्र परियोजना के कियोस्क के जरिए ई-मित्र की सेवाएं दे सकेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आयुक्त विरेंद्र सिंह की ओर से इस बारे में जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही कलेक्टरों से कहा गया है कि वह वियरिंग ऑफ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालन करवाएं। साथ ही साथ राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की जाने वाली गाइडलाइन की पालना भी करवाएं। ग्राम स्तर पर ईमित्र सर्विस को शुरू करवाएं।

Hindi News / Jaipur / ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू होगी ई-मित्र सेवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो