18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बहाना नहीं बना सकेंगे कार्मिक, सभी विभागों में ई-फाइल मॉड्यूल सिस्टम लागू

कामकाज में पारदर्शिता और समय सीमा का ध्यान रखने के लिए लागू किया गया सिस्टम

less than 1 minute read
Google source verification
secritrat_1.jpg

जयपुर। प्रदेश के सभी विभागों में 1 मार्च से कामकाज का तरीका बदल गया है। सभी विभागों में शुक्रवार से ई-फाइल मॉड्यूल सिस्टम लागू कर दिया गया है। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कामकाज में पारदर्शिता और समय सीमा में कार्य संपन्न होने के लिए यह व्यवस्था लागू की है। अब ई-फाइल सिस्टम के जरिए सारा कामकाज ऑनलाइन होगा और ऑनलाइन ही अधिकारियों के हस्ताक्षर और टिप्पणियां होंगी। सरकार के राजकाज पोर्टल भी इससे जुड़ा है।


बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था लागू होने के बाद अधिकारी और कार्मिक फाइल नहीं मिलने का बहाना भी नहीं बना सकेंगे, क्योंकि सारा कामकाज ऑनलाइन होगा और वे किसी भी जगह पर बैठकर फाइल को अपनी लॉगिन आईडी से देख सकते हैं। हालांकि पूर्ववर्ती सरकार में कई विभागों में ई- फाइल मॉड्यूल लागू किया था, लेकिन भजन लाल सरकार के सत्ता में आने के बाद मुख्य सचिव पंत ने तमाम विभागों में ये व्यवस्था लागू की है।


मुख्य सचिव ने तमाम संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर्स को भी ई- फाइल मॉड्यूल लागू करने के निर्देश दिए हैं। यह व्यवस्था संभाग, जिला, उपखंड, तहसील और ग्राम स्तर तक लागू की गई है। मुख्य सचिव की ओर से सभी विभागों को भेजे गए परिपत्र में निर्देश भी दिए है कि सभी नई पत्रावलियां अब इलेक्ट्रॉनिक मोड पर खोली जाएंगी और पुरानी पत्रावलियां भी ई-फाइल पर ही उपलब्ध होंगी।

वीडियो देखेंः- चौंका सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट!