क्या है ई सिगरेट
ई-सिगरेट या इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम (ईएनडीएस) बैटरी संचालित डिवाइस है, जो तरल निकोटीन, प्रोपलीन ग्लाइकोल, पानी, ग्लिसरीन के मिश्रण को गर्म करके एक एयरोसोल बनाता है। उपयोगकर्ता इस एयरोसोल को अपने फेफड़ों में लेते हैं, जो असली सिगरेट जैसा लगता है।
सजा और जुर्माने का प्रावधान
केंद्र सरकार ने 2019 में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन से लेकर विज्ञापन तक पर प्रतिबंध लगा दिया। ई-सिगरेट खरीदने और बेचने वालों को एक वर्ष की जेल और एक लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा अगर कोई ई सिगरेट का स्टॉक रखता है तो उसे छह महीने की कैद या 50,000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
अब कॉल करने वाला नहीं छिपा सकेगा पहचान, नंबर के साथ आएगा फोटो, जानें ये नई पॉलिसी
केस- एक
मालवीय नगर में एक मॉल के पास ई सिगरेट धड़ल्ले से बिक रही है। ई सिगरेट की पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने दुकानदार से बात बरवाई। उसके बाद दुकानदार ने पान मसाला का बैग निकाला जिसमें ई सिगरेट की अलग-अलग वैरायटी थीं।
केस-दो
राजापार्क स्थित पान मसाला बेचने वाली कई दुकानों पर ई सिगरेट मिल रही है। यहां रात होते ही किशोरों की भीड़ जुट जाती है। युवतियां भी खरीदने आती हैं। कुछ तो कॉल कर घर या पार्टी की जगह ई सिगरेट मंगवा रहे थे।
उद्यमियों ने कचरे से निकाला उन्नति का रास्ता, पुरानी बोतलों को क्रैश कर बना रहे फायबर, फिर बन रहा कपड़ा
ई सिगरेट में जो केमिकल इस्तेमाल किए जाते हैं उससे दिमाग की नसें सिकुड़ने लगती हैं। जिससे डिप्रेशन, एंग्जाइटी और स्मरण शक्ति कमजोर होने लगती है। साथ ही लंग्स और अस्थमा की परेशानी होने लगती है। इसका लगातार इस्तेमाल नशे का आदी बना देता है।
-डॉ. अवधेश गुप्ता, जनरल फिजिशियन