29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में पहले 3 दिन की ई-नीलामी, आरक्षित से 20 गुणा अधिक राशि पर नीलामी

जयपुर। बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में पहले 3 दिन की ई-नीलामी मेंं उत्साहजनक रेस्पांस मिल रहा है। गत तीन दिनों में 12 खनन प्लॉटों की नीलामी में आरक्षित राशि से 20 गुणा अधिक राशि पर नीलामी हुई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि माइंस विभाग ने बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में 10 नवंबर से 39 खनन प्लॉटों की ई नीलामी शुरु की है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Nov 14, 2021

राजस्थान के बांसवाडा में मैगनीज Mines की बंपर नीलामी, मिलेगी करोड़ों की राशि

राजस्थान के बांसवाडा में मैगनीज Mines की बंपर नीलामी, मिलेगी करोड़ों की राशि

जयपुर। बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में पहले 3 दिन की ई-नीलामी मेंं उत्साहजनक रेस्पांस मिल रहा है। गत तीन दिनों में 12 खनन प्लॉटों की नीलामी में आरक्षित राशि से 20 गुणा अधिक राशि पर नीलामी हुई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि माइंस विभाग ने बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में 10 नवंबर से 39 खनन प्लॉटों की ई नीलामी शुरु की है। बंशी पहाड़पुर के 135.94 हैक्टेयर क्षेत्र के 30 खनन प्लॉटों की ई नीलामी 10 नवंबर से शुरु हुई है जो 24 नवंबर तक चलेगी, वहीं 94.70 हैक्टेयर क्षेत्र के 9 खनन प्लॉटों की नीलामी 25 नवंबर से आरंभ होकर 3 दिसंबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि नीलामी की यह प्रक्रिया भारत सरकार के पोर्टल एमएसटीसी के माध्यम से की जा रही है। बंशी पहाड़पुर के पत्थर की राम मंदिर निर्माण में भी मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में वैध माइंनिग शुरु करवाना राज्य सरकार के लिए संवेदनशील रहा है।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश भर में बंशी पहाड़पुर के गुलाबी और लाल पत्थर की मांग को देखते हुए यहां हो रहे अवैध खनन को रोककर वैध खनन की बंशी पहाड़पुर के पत्थर की राम मंदिर निर्माण में भी मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में वैध माइंनिग शुरु करवाना राज्य सरकार के लिए संवेदनशील रहा है।
अनुमति के लिए सभी संभावित प्रयास करने के निर्देश दिए थे और उसी का परिणाम है कि इस क्षेत्र को वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से बाहर करने और वन भूमि के डायवर्जन की अनुमति प्राप्त हो गई है। बंशी पहाड़पुर के पत्थर की राम मंदिर निर्माण में भी मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में वैध माइंनिग शुरु करवाना राज्य सरकार के लिए संवेदनशील रहा है।

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 10 से 12 नवंबर तक प्रतिदिन 4-4 खनन प्लॉटों की ई-पोर्टल के माध्यम से नीलामी की गई। इनमें 12 खनन प्लॉटों में से एक करोड़ 63 लाख की आरक्षित राशि के 11 प्लॉटों की नीलामी 35 करोड़ 33 लाख रुपए से अधिक में हुई है। उन्होंने बताया कि तीन दिन की नीलामी में खनन प्लॉट संख्या 11 आरक्षित राशि 20 लाख 91 हजार 250 के विरुद्ध 10 करोड़ रुपए में ऑक्शन हुआ है। इसी तरह से प्लॉट संख्या 4, 12 और 14 भी चार-चार करोड़ रुपए से अधिक में ऑक्शन हुए हैं।