scriptजयपुर सहित प्रदेश में धूलभरी आंधी से बढ़ गया प्रदूषण, दुनिया के सर्वाधिक 100 शहरों में राज्य के आठ शहर खराब-मध्यम पॉल्यूटेड | Dust storm increased pollution in the state including Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर सहित प्रदेश में धूलभरी आंधी से बढ़ गया प्रदूषण, दुनिया के सर्वाधिक 100 शहरों में राज्य के आठ शहर खराब-मध्यम पॉल्यूटेड

दुनिया के सर्वाधिक 100 प्रदूषित शहरों की सूची में बुधवार को राजस्थान के आठ शहर आ गए हैं। मंगलवार रात आई आंधी और बुधवार को दिनभर चली धूलभरी हवा के चलते हवा में प्रदूषण बढ़ गया है। रीयल टाइम एयर पॉल्यूशन की बुधवार शाम 5.58 की स्थिति के अनुसार दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में टोंक, जोधपुर, पाली, बीकानेर, जयपुर, अलवर, जैसलमेर तथा भिवाड़ी शामिल हैं।

जयपुरApr 19, 2023 / 10:29 pm

Gaurav Mayank

जयपुर सहित प्रदेश में धूलभरी आंधी से बढ़ गया प्रदूषण, दुनिया के सर्वाधिक 100 शहरों में राज्य के आठ शहर खराब-मध्यम पॉल्यूटेड

जयपुर सहित प्रदेश में धूलभरी आंधी से बढ़ गया प्रदूषण, दुनिया के सर्वाधिक 100 शहरों में राज्य के आठ शहर खराब-मध्यम पॉल्यूटेड

जयपुर। दुनिया के सर्वाधिक 100 प्रदूषित शहरों (100 most polluted cities in the world) की सूची में बुधवार को राजस्थान के आठ शहर आ गए हैं। मंगलवार रात आई आंधी और बुधवार को दिनभर चली धूलभरी हवा के चलते हवा में प्रदूषण बढ़ गया है। रीयल टाइम एयर पॉल्यूशन की बुधवार शाम 5.58 की स्थिति के अनुसार दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में टोंक, जोधपुर, पाली, बीकानेर, जयपुर, अलवर, जैसलमेर तथा भिवाड़ी शामिल हैं।

छाया रहा धूल का गुबार

बूंदी जिले में दिनभर तीखी धूप ने लोगों को परेशान किए रखा। बूंदी शहर में सुबह धूल का गुबार छाया रहा। बढ़ते तापमान के साथ ही कूलर पंखों की हवा भी बेअसर रही। अधिकतम तापमान 38 सेल्सियस रहा। झालावाड़ जिले में दोपहर बाद मौसम अचानक से बदल गया। ऐसे में दिनभर की तेज धूप से लोगों ने राहत महसूस की। उमसभरी गर्मी में कूलर, पंखे भी बेअसर रहे। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। बारां में तेज गर्मी का असर रहा।

सूची में स्थान – शहर – एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ)

51 टोंक 244

53 जोधपुर 228
58 पाली 204

59 बीकानेर 199
61 जयपुर 194

63 अलवर 193
72 जैसलमेर 180

75 भिवाड़ी 171

एयर क्वालिटी इंडेक्स
0 -50 : अच्छा

51- 100 : संतोषजनक

101 – 200 : मध्यम

201- 300 : खराब

301 – 400 : बेहद खराब

401- 500 : गंभीर

Hindi News / Jaipur / जयपुर सहित प्रदेश में धूलभरी आंधी से बढ़ गया प्रदूषण, दुनिया के सर्वाधिक 100 शहरों में राज्य के आठ शहर खराब-मध्यम पॉल्यूटेड

ट्रेंडिंग वीडियो