डेटिंग एप के जरिए व्यापारी दुष्यंत शर्मा की प्रिया सेठ और उसके साथी ने मिलकर मई 2018 में हत्या कर कर दी थी। शर्मा का शव सूटकेस में रखकर आमेर इलाके में फैंका गया था। देशभर में चर्चित हुए मामले में आरोपी कोरोना की चपेट में आ गया है। इसी आधार पर उसने अदालत से जमानत की गुहार लगाई। सरकारी वकील शेरसिंह महला ने विरोध करते हुए कहा कि जेल में उचित इलाज किया जा रहा है और इस तरह से जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता। जिसके बाद न्यायालय ने भी जमानत याचिका को खारिज कर दिया।