कार्यवाही की निरंतरता में ट्रांसपोर्ट कंपनी गायत्री लॉजिस्टिक के यहां 3.45 लाख और पिलानी की यूएसबी ट्रेडर्स और उत्तम मेडिकल से भी 16500 रुपए कीमत की दवाइयां जब्त की गई हैं। औषधि नियंत्रक प्रथम राजस्थान अजय फाटक ने बताया कि इन विक्रेताओं ने जयपुर की विवा मेडिकेयर और बीएमबी फार्मा से दवाई की खरीद करना बताया, लेकिन यहां स्टॉक नहीं मिला। हालांकि इन फर्म से मिले बिक्री रिकार्ड के आधार पर कोटा की साईं फार्मा के यहां से भी 10 हजार रुपए कीमत की दवाइयां जब्त की गई हैं।
नकली दवा बनाने वाले निर्माता की तलाश पूरी कार्यवाही में अभी तक यह दवा बनाने वाला मूल निर्माता सामने नहीं आया है। औषधि नियंत्रण संगठन के अधिकारियों के मुताबिक नकली दवा की बिक्री में सामने आए विक्रेताओं पर कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है।