होटल कर्मचारियों के बयानों में IAS-IPS ‘नामजद’
पुलिस ने बताया कि सांचौर जालोर हाल कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी निवासी श्रवण कुमार बिश्नोई को परीक्षार्थी की जगह डमी छात्र बनकर परीक्षा देने पर गिरफ्तार किया गया। सीआरपीसी विधि तृतीय वर्ष का एग्जाम था।
जेईई-एडवांस्ड में कोटा कोचिंग के 4 स्टूडेंट्स टॉप-10 में
जूते में पर्चियां मिली
दूसरे मामले में एग्जाम के दौरान उड़नदस्ते ने नकल करते छात्र प्रियांशु वशिष्ठ को पकड़ा। तलाशी में उसके जूते में हाथ से लिखी पर्ची मिली। वह सीआरपीसी विधि तृतीय वर्ष का एग्जाम दे रहा था। प्रियांशु पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का केस बनाया गया है।