आरोपी इन परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बनकर बैठा या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। आरोपी के मोबाइल में आगामी 9 परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यर्थियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। इन परीक्षाओं के असली अभ्यर्थियों के संबंध में जांच की जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपी ऋषि कुमार को दौसा निवासी उमेशचन्द्र मीणा की जगह एमटीएस परीक्षा देते पकड़ा था।
आरोपी ऋषि कुमार को परीक्षा दिलाने के लिए महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का भाई हरिओम मीणा लेकर आया था। पुलिस ने सीतापुरा स्थित परीक्षा केन्द्र के बाहर से आरोपी हरिओम मीणा को भी गिरफ्तार किया। तभी से दोनों आरोपी 29 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर हैं।