जयपुर

उमेश की जगह परीक्षा दे रहा था ऋषि: पूछताछ में सामने आई चौंकाने वाली बात, MLA का भाई भी है रिमांड पर

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में पकड़े गए डमी अभ्यर्थी से पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आरोपी ऋषि कुमार इससे पहले 6 परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनकर बैठ चुका है।

जयपुरJul 29, 2022 / 10:16 am

Santosh Trivedi

जयपुर। कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में पकड़े गए डमी अभ्यर्थी से पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आरोपी ऋषि कुमार इससे पहले 6 परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनकर बैठ चुका है। आरोपी के मोबाइल में अलग-अलग परीक्षाओं के 15 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं। शिवदासपुरा थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि आरोपी ऋषि कुमार राय के मोबाइल में गत एक माह में आयोजित पांच परीक्षाओं से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

आरोपी इन परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बनकर बैठा या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। आरोपी के मोबाइल में आगामी 9 परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यर्थियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। इन परीक्षाओं के असली अभ्यर्थियों के संबंध में जांच की जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपी ऋषि कुमार को दौसा निवासी उमेशचन्द्र मीणा की जगह एमटीएस परीक्षा देते पकड़ा था।

आरोपी ऋषि कुमार को परीक्षा दिलाने के लिए महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का भाई हरिओम मीणा लेकर आया था। पुलिस ने सीतापुरा स्थित परीक्षा केन्द्र के बाहर से आरोपी हरिओम मीणा को भी गिरफ्तार किया। तभी से दोनों आरोपी 29 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर हैं।

Hindi News / Jaipur / उमेश की जगह परीक्षा दे रहा था ऋषि: पूछताछ में सामने आई चौंकाने वाली बात, MLA का भाई भी है रिमांड पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.