एडीजी वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार थानेदार डालूराम मीणा दौसा के महुवा निवासी है। डालूराम वर्ष 2014 में पटवारी बना था। इसके बाद उसने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन किया था। परीक्षा में उसके स्थान पर सांचोर के जोधावास निवासी हरचंद उर्फ हरीश देवासी बैठा था। परीक्षा केन्द्र पर उसकी पहचान न हो सकी। अगले ही दिन उसने किसी दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दी थी, जहां वह मौके पर ही पकड़ा गया था। यह मामला एयरपोर्ट थाने में दर्ज हुआ था।