जयपुर

भारी बारिश के चलते कम हुई स्वतंत्रता दिवस की रौनक, अधिकतर स्कूलों में नहीं बुलाए गए बच्चे

निजी और सरकारी स्कूलों में प्राईमरी कक्षाओं के बच्चों को नहीं बुलाने के आदेश। अधिकतर स्कूलों में बड़ी कक्षाओं के बच्चे भी नहीं पहुंचे, शिक्षकों ने ही फहराया तिरंगा

जयपुरAug 15, 2024 / 02:09 pm

rajesh dixit

एसएमएम स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश करते स्कूली बच्चे

जयपुर। जयपुर जिले में बुधवार शाम को हुई भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन की ओर से एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है। जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में गुरुवार को मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्राथमिक स्तर के सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल में नहीं बुलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस यथावत मनाया जायेगा।
दरअसल जयपुर में हुई भारी बारिश के चलते कलेक्ट्रेट सहित कई इलाके जलमग्न हो गए। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जल भराव से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। प्रशासनिक लवाजमे के साथ कलेक्टर ने जल भराव से प्रभावित लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी।उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढें:  बीसलपुर बांध: जिस रफ्तार से बांध में पानी आ रहा है, ऐसे में भरने में अभी लगेंगे इतने दिन

भारी बारिश के बीच संभागीय आयुक्त डॉण् आरूषी मलिक ने भी जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। आरूषी मलिक ने जालूपुरा, एमआई रोड, शास्त्री नगर, पांच बत्ती और परकोटे सहित कई इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने भी अधिकारियों को प्रभावितों को राहत पहुंचाने की दिशा निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने फिर से आमजन से अपील की है कि भारी बारिश में वे जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और सतर्क रहे। उन्होंने कहा कि आमजन को कोई भी समस्या हो तो वह कलेक्ट्रेट के बाढ़ नियंत्रण कक्ष 0141. 2204475 और 0141 2204476 पर कॉल सकते हैं।
यह भी पढें : लबालब होने में अब बस इतना ही दूर है बीसलपुर बांध

इस बीच स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को बुलाने को लेकर भी निर्णय हुआ। प्राईमरी कक्षाओं के बच्चों को नहीं बुलाने के निर्देश जारी किए गए। लेकिन अधिकतर निजी विद्यालयों में आज कक्षा बारह तक के बच्चों को अवकाश दिया गया है। उनको विद्यालयों में नहीं बुलाया गया है। वहीं सरकारी स्कूलों की बात करें तो बड़ी कक्षाओं के सभी बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके हैं।
यह भी पढें : बस थोड़ा सा और इंतजार राजस्थान का एक और प्रमुख बांध भी छलकने का आतुर

Hindi News / Jaipur / भारी बारिश के चलते कम हुई स्वतंत्रता दिवस की रौनक, अधिकतर स्कूलों में नहीं बुलाए गए बच्चे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.