जयपुर

शिक्षा विभाग के एक फरमान से स्कूलों में चार दिन तक लगातार अवकाश पर लगा अचानक ब्रेक, जानें कारण

अधिकांश स्कूलों में संस्था प्रधान के अधिकार क्षेत्र से अवकाश किए जाने से स्कूलों मेें भी शिक्षकों व बच्चों को चार दिन का अवकाश मिल रहा था। लेकिन शिक्षा विभाग के एक फरमान ने शिक्षकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

जयपुरSep 13, 2024 / 09:49 am

rajesh dixit

जयपुर। पिछले लम्बे समय से राजस्थान में चार दिन के अवकाश को लेकर माहौल बना हुआ है। इसमें 13 सितम्बर से लेकर 16 सितम्बर तक अवकाश है। लेकिन स्कूलों में 14 सितम्बर को कार्य दिवस हैं। लेकिन अधिकांश स्कूलों में संस्था प्रधान के अधिकार क्षेत्र से अवकाश किए जाने से स्कूलों मेें भी शिक्षकों व बच्चों को चार दिन का अवकाश मिल रहा था। लेकिन शिक्षा विभाग के एक फरमान ने शिक्षकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
दरअसल राजस्थान में 13 सितम्बर को रामदेवरा जयंती है। इसके अलावा कई सरकारी विभागों में 14 सितम्बर को शनिवार, 15 सितम्बर को रविवार का अवकाश रहता है। इस बार 16 सितम्बर को बाराबफात का भी सरकारी अवकाश है। ऐसे में स्कूलों को छोडकऱ अधिकांश सरकारी विभागों में चार दिन का अवकाश रहेगा।
लेकिन राजस्थान के स्कूलों में 14 सितम्बर यानी शनिवार को कोई अवकाश नहीं है। ऐसे में कई स्कूलों में संस्था प्रधानों ने अपने स्तर पर अवकाश घोषित कर दिया है। जहां संस्था प्रधान ने अवकाश घोषित नहीं भी किए तो वहां शिक्षकों ने अवकाश ले लिया है।
लेकिन इन जिलों में शिक्षा अधिकारी ने जारी कर दिया यह आदेश
अलवर , डीग व गंगापुर सिटी जिले में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने 12 सितम्बर को एक आदेश जारी किए हैं कि कोई भी संस्था प्रधान 14 सितम्बर को अवकाश घोषित नहीं करेंगे । इस आदेश जारी होते ही शिक्षकों के चार दिन के अवकाश की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
ये निकाले आदेश
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर ने कार्यालय आदेश जारी किए हैं। आदेश में लिखा है कि ” वर्तमान में खेल प्रतियोगिताएं व अन्य गतिविधियां चल रही हैं। इसलिए समस्त संस्था प्रधानों को आदेशित किया जाता है कि दिनांक 14 सितम्बर को किसी भी परिस्थिति में विद्यालय का अवकाश घोषित नहीं किया जाए। गंगापुर सिटी के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश में लिखा है कि प्रखर राजस्थान व हिंदी दिवस के चलते 14 सितम्बर को संस्था प्रधान अपने स्तर पर अवकाश घोषित नहीं करें।

Hindi News / Jaipur / शिक्षा विभाग के एक फरमान से स्कूलों में चार दिन तक लगातार अवकाश पर लगा अचानक ब्रेक, जानें कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.