scriptDSP हीरालाल सैनी की जयपुर में तैनाती के दौरान हुई महिला कांस्टेबल से दोस्ती, गलती से वायरल हुआ Video | dsp hiralal saini and woman constable viral video case | Patrika News
जयपुर

DSP हीरालाल सैनी की जयपुर में तैनाती के दौरान हुई महिला कांस्टेबल से दोस्ती, गलती से वायरल हुआ Video

निलम्बित पुलिस उपअधीक्षक व महिला कांस्टेबल ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी थीं।हीरालाल सैनी की महिला कांस्टेबल से पांच साल से दोस्ती थी।

जयपुरSep 12, 2021 / 11:00 am

Santosh Trivedi

heera_lal_saini.jpg

जयपुर। Dsp Heera Lal Viral Video: निलम्बित पुलिस उपअधीक्षक व महिला कांस्टेबल ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी थीं।हीरालाल सैनी की महिला कांस्टेबल से पांच साल से दोस्ती थी। सैनी की जयपुर में तैनाती के दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी। उनमें नजदीकियां बढ़ी जिससे महिला कांस्टेबल के वैवाहिक जीवन में कड़वाहट घुलती चली गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(एटीएस-एसओजी अजमेर) दिव्या मित्तल ने शनिवार को झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़ बडगांव निवासी निलंबित सीओ हीरालाल सैनी से पुष्कर की एक होटल के कमरा नम्बर 502 की घटनास्थल के रूप में तस्दीक कराई। इससे पहले सैनी को ब्यावर सीओ कार्यालय भी ले जाया गया।

अब तक की पूछताछ में हीरालाल सैनी ने वीडियो पुष्कर के एक होटल में 10 जुलाई को महिला कांस्टेबल द्वारा ही होटल के कमरे में बने पूल में बनाया गया बताया। उसे वीडियो बनाए जाने की जानकारी थी लेकिन गलती से वीडियो वायरल हो गया।

अश्लील वीडियो मामले में निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी को शनिवार को जयपुर में एसओजी ने पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत में पेश किया। अदालत ने सैनी को 17 सितंबर तक रिमांड पर सौंप दिया। एसओजी ने आरोपी सैनी को शनिवार दोपहर करीबन तीन बजे पॉक्सो कोर्ट की पीठासीन अधिकारी रेखा शर्मा के आवास पर पेश किया। एसओजी ने कहा कि उन्हें वीडियो की असली कॉपी जब्त करने के साथ पूछताछ करनी है। ऐसे में उसको रिमांड पर सौंपा जाना चाहिए।

आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि आरपीएस सैनी के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े हुए हैं। पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में राजस्थान पुलिस का दोगला चरित्र सामने आया है।

प्रकरण में बालक के यौन शोषण को लेकर नागौर जिले के चितावा थाना क्षेत्र के परिवादी द्वारा दिए गए परिवाद की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह को नहीं दी गई। मामले में लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने एएसपी राजेश मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जबकि अपराध सहायक गोविंद सिंह को 17 सीसीए की चार्जशीट दी गई है।

Hindi News / Jaipur / DSP हीरालाल सैनी की जयपुर में तैनाती के दौरान हुई महिला कांस्टेबल से दोस्ती, गलती से वायरल हुआ Video

ट्रेंडिंग वीडियो