जयपुर

नशे में पति करता अश्लील बात, हैवानियत दिखाता दिन-रात

ससुर भी गलत तरीके से छूता, बहू का जीना किया मुश्किल, महिला थाना (उत्तर) में केस दर्ज

जयपुरApr 19, 2022 / 01:52 pm

Amit Pareek

फाइल फोटो

पत्नी को सामने बैठाकर शराब पीना और उसके बाद नशे में उससे अश्लील बातें करना। मना करने के बावजूद आए दिन पीडि़ता से अप्राकृतिक कृत्य करना। हद तो तब हो गई जब ससुर ने भी उस पर गंदी नजर डालना शुरू कर दिया। शादी के बाद से ही एक महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से इतना प्रताडि़त किया गया कि उसने परेशान होकर महिला थाना (उत्तर) की शरण ली और पति सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
पीडि़ता ने पति, ससुर और फूफा ससुर के खिलाफ यौन-शारीरिक शोषण का मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उससे मारपीट करता है। उसने आरोप लगाया कि दो साल पहले जब वह गर्भवती हुई तो पति ने उसको जबरन दवा पिला दी। इससे उसका गर्भपात हो गया। पीडि़ता के अनुसार हद तो तब हो गई जब ससुर और फूफा ससुर भी उस पर गंदी नजर डालने लगे। मौका देखकर ससुर उसको गलत तरीके से छूता। अकारण कमरे में घुसकर पकड़ लेता। अकेला पाकर अश्लील इशारे करता। जब यह बात उसने पति को बताई तो वह उससे ही झगड़ा करने पर उतारू हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीन मंजिल से कूदी, फिर भी पति है कि मानता नहीं

तीन मंजिल से कूदी, प्यार का सबूत देने के इरादे से पैर तुड़वाया। फिर भी जिस प्रेमी के लिए उसने जिंदगी दांव पर लगाई वो ही उसकी जान का दुश्मन बन बैठा। शादी के बाद उसका असली रूप सामने आ गया। पति उसको प्रताडि़त करता। इस आशय को लेकर पीडि़त पत्नी ने गलता गेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह चार साल पहले आरोपी के संपर्क में आई थी। प्रेमी ने उसे झांसा देकर प्यार के सपने दिखाए। एक दिन जब प्रेमिका ने शादी के लिए कहा तो उसने प्यार का सबूत मांगा और उसे तीन मंजिला मकान से कूदा दिया। आरोपी की इस हरकत से पीडि़ता का पैर टूट गया। इसके बाद प्रेमिका ने दबाव बना उससे शादी कर ली। शादी के बाद से ही प्रेमी अपने असली रूप में आ गया और मारपीट करने लगा। परेशान होकर उसने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।

Hindi News / Jaipur / नशे में पति करता अश्लील बात, हैवानियत दिखाता दिन-रात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.