कभी लॉरेंस गैंग से जुड़ा था यादव
सुनील यादव कभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था। गंगानगर में हुए पंकज सोनी हत्याकांड के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। हालांकि इस हत्याकांड के बाद सुनील ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का साथ छोड़ दिया था। दो साल पहले सुनील नकली पासपोर्ट के जरिए अमरीका पहुंच गया था। वह पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप मंगवाकर दुनियाभर में आपूर्ति करता था।
गोदारा की चेतावनी
वहीं गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। इस संबंध में रोहित गोदारा का एक कथित पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें उसने लिखा कि मैं रोहित गोदारा-गोल्डी बरार, आज कैलिफोर्निया में सुनील यादव को हत्या हुई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। इसने हमारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था, जिसका हमने बदला लिया है। पोस्ट में आगे लिखा गया कि इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के यूथ को नशे का आदि बना दिया है। यह मौत से डरकर अमरीका भाग गया और वहां हमारे भाइयों की मुखबरी करने लगा। पोस्ट के अंत में गोदारा ने अपने सभी दुश्मनों को चेतावनी भी दी है।