जयपुर

ड्रग माफिया चाचा गिरफ्तार, भतीजा बचकर भाग निकला

पीएचक्यू की टीम ने टोंक में पकड़ा 272 किलो अफीम डोडा पोस्त, सरसों के खेत में छिपाकर रखा था डोडा पोस्त, ड्रग माफिया से स्थानीय पुलिस बेखबर

जयपुरFeb 14, 2020 / 03:11 pm

pushpendra shekhawat

मुकेश शर्मा / जयपुर। पुलिस मुख्यालय की अपराध शाखा ने टोंक के सांवरिया से अजमेर तक ड्रग सप्लाई करने वाले एक चाचा-भतीजा को गिफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही से सांवरिया गांव में दबिश दे 272 किलो अफीम डोडा पोस्त बरामद की है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि सांवरिया निवासी घासीराम सांडीवाल को गिरफ्तार किया। जबकि मौके से बचकर भाग निकले घासीराम के भतीजे जसराज उर्फ पप्पू सांडीवाल को नामजद किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराध शाखा के निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में टीम ने चाचा-भतीजा ड्रग माफिया गैंग का खुलासा किया। आरोपियों के घर से दो कट्टो में 50 किलो और सरसों के खेत में छिपाकर 12 कट्टो में रखा गया 222 किलो अफीम डोडा पोस्त बरामद किया गया। टीम को बड़ी मात्रा में चित्तौडगढ़़ से बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त टोंक के लाम्बाहरिसिंह क्षेत्र के सांवरिया गांव में लाने की सूचना मिली थी। गौरतलब है कि पीएचक्यू की अपराधा शाखा ने चार माह पहले भी टोंक शहर में ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था।
6 माह में 7000 किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद

एडीजी बीएल सोनी ने बताया कि अपराध शाखा ने गत 6 माह में 7000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त कर ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है।

Hindi News / Jaipur / ड्रग माफिया चाचा गिरफ्तार, भतीजा बचकर भाग निकला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.