एनडीबीएस घटक युक्त दवाइयों में ब्यूप्रेनोर्फिन, क्लोनाजेपम, क्लोनाजम, एटिजोलम और अल्प्राजोलम, लोर्जीपॉम, ज़ोल्पीडेम दवाइयां जब्त की गई हैं। औषधि नियंत्रण द्वितीय राजाराम शर्मा ने बताया कि इन दवाओं के कारोबारी पर आगे कार्रवाई व जांच के लिए मौके पर एनसीबी टीम जयपुर को बुलाया गया। इन दवाओं का बाजार मूल्य करीब 5 लाख रुपए है। इस परिसर में करीब 6 लाख रुपए कीमत की अन्य एलोपैथिक दवाइयां भी मिली हैं।
राजस्थान में हज़ारों सफाईकर्मी आज से बेमियादी हड़ताल पर, जानें क्यों खोला भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा?
औषधि नियंत्रक के अनुसार भारत सरकार की एक अधिसूचना के अनुसार ब्यूप्रेनोर्फिन का उपयोग नशा मुक्ति के मरीजों के लिए किया जा सकता है, लेकिन यहां इस दवा का भी अवैध भंडारण और व्यवसाय किया जा रहा था। इसी तरह टोंक रोड पर मिलाप नगर के प्लाट नंबर 6ए की दुकान नंबर 3 में संचालित मेडिकल स्टोर गणपति फार्मेसी पर भी अनसूची एच और एच वन के तहत आने वाली 17500 रुपए बाजार मूल्य की एलोपैथिक दवाओं का भंडार बिना लाइसेंस मिला है। यहां भी जांच व जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।