जयपुर

पुलिस की ओर से किया गया ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन

दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत एक शानदार ड्रोन शो के साथ हुई। जिसमें खोज और बचाव अभ्यास के तहत अत्याधुनिक लंबी दूरी के ड्रोन, उन्नत नेत्र वी4 प्रो की बेहतर क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया।

जयपुरAug 14, 2024 / 11:54 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने ड्रोन टेक्नोलॉजी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ बुधवार को ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया। दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत एक शानदार ड्रोन शो के साथ हुई। जिसमें खोज और बचाव अभ्यास के तहत अत्याधुनिक लंबी दूरी के ड्रोन, उन्नत नेत्र वी4 प्रो की बेहतर क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में यह दिखाया गया कि नेत्र वी4 प्रो व्यावहारिक पुलिसिंग में उन्नत तकनीक का उपयोग कैसे करता है। इसके साथ ही, आधुनिक पुलिसिंग में नई तकनीक के सफल उपयोग पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के समापन के समय एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान, पायलट्स को उनके योगदान और लोगों की भलाई के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। 15 अगस्त को नेत्र वी4 प्रो ड्रोन का शो भी होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / पुलिस की ओर से किया गया ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.