राजस्थान में यहां आज होगी भारी बारिश ! मौसम विभाग ने जारी किया Alert
पिछले कुछ दिनों मौसम ने अपने रंग बदले हुए हैं। एक तरफ जहां पिछले दिनों हुई बारिश ने ग्रामीण इलाकों में फसल का नुकसान किया तो शहर में लोग गर्मी से राहत लेते दिखाई दिए। हालांकि मौसम विभाग ने राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अधिकाारियों का कहना है कि मौसम का मिजाज (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के चलते राज्य के कुछ हिस्सों में गुरुवार बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि अनुमान के बाद बुधवार देर रात बीकानेर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। साथ ही लूणकरणसर कस्बे में बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने का अनुमान है।
Rajasthan Diwas 2023: राजपूताना की 19 रियासतों को मिलाकर बनाया गया हमारा राजस्थान
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्विमी राजस्थान के ऊपर गुरुवार को एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है। इससे गरज वे तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं।
गौ माता की पीड़ा: मैंने किसी का कभी कुछ नहीं बिगाड़ा जो मेरे पांव पर चढ़ा दी कार
जयपुर में सुबह से छा रहे हैं बादल
दूसरी तरफ राजधानी जयपुर में और आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही बादल छाए रहे, ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की। सुबह से छाए बादलों ने जयपुर की चारदीवारी, वैशाली नगर, झोटवाड़ा समेत ज्यादातर इलाकोें में बूंदाबांदी कर मौसम को खुशनुमा बना दिया। ब्रह्मपुरी निवासी योगेश ने बताया कि सुबह से बादल छाए हुए थे लेकिन अचानक दोपहर में हल्की बारिश ने कुछ राहत दी है।