जयपुर

Gold Smuggling : जयपुर एयरपोर्ट: मजदूरी करने दुबई गया था, 1.40 करोड़ रुपए के सोने के साथ पकड़ा

Gold Smuggling in Jaipur : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने गुरुवार को एयरपोर्ट पर एक यात्री से 1.40 करोड़ का सोना बरामद किया।

जयपुरSep 08, 2023 / 03:35 pm

Nupur Sharma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। Gold Smuggling in Jaipur : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने गुरुवार को एयरपोर्ट पर एक यात्री से 1.40 करोड़ का सोना बरामद किया। यात्री सोना अपनी अंडरवियर की वेस्ट में छिपाकर लाया था।

यह भी पढ़ें

PM-eBus Sewa: 100 शहरों में चला रहे इलेक्ट्रिक बसें, सरिस्का पर नहीं दे रहे कोई ध्यान

सोना पेस्ट फॉर्म में था, जिसका वजन 2300 ग्राम निकला। तस्कर चूरू का है। विभाग को सुबह शारजाह से जयपुर आई फ्लाइट में तस्कर के होने की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023: नौकरशाहों की एन्ट्री से नेताओं के बिगड़ रहे समीकरण, जानिए कौन-कौन है टिकट की दौड़ में

पूछताछ में सामने आया है कि यात्री मजदूरी करने के लिए दुबई गया था और 2 साल बाद लौटा है। यात्री किसके कहने पर सोना लाया, इसको लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। तस्कर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक माह पहले भी डीआरआई ने एयरपोर्ट पर 5.5 किलो सोना जब्त किया था।

Hindi News / Jaipur / Gold Smuggling : जयपुर एयरपोर्ट: मजदूरी करने दुबई गया था, 1.40 करोड़ रुपए के सोने के साथ पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.