इसमें तय हुआ था कि उक्त मकान आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों को आवंटित किया जाएगा। बैठक में निदेशक वित्त ओंकारमल राजोतिया और संयुक्त आयुक्त रामप्रसाद मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यहां मिलेंगे मकान
-दिल्ली रोड स्थित जयसिंहपुरा खोर, सीकर रोड पर आनंदलोक-प्रथम -आनंदलोक द्वितीय, स्वप्न लोक, आगरा रोड स्थित बगराना -कीरों की ढाणी, मुहाना मंडी में बने मकानों में से आवंटन किया जाएगा। -इन जगहों पर जेडीए ने पूर्व में 8742 मकानों का निर्माण कराया था। इनमें से करीब चार हजार मकान खाली पड़े हुए हैं। हालांकि, इनमें से कई की स्थिति जर्जर भी हो चुकी है।