वित्तीय समस्या थी मुख्य वजह
डायरेक्टर(इंजीनियरिंग) विंग के मुताबिक तेज बारिश ने इस नदी पर बनी पुलियाओं की वास्तविकता सामने ला दी है। इन पुलिया का नए सिरे से निर्माण करवाया जा रहा है। दो पुलियाओं का काम लगभग पूरा हो चुका है बाकी का काम जल्द पूरा हो जाएगा। बारिश के चलते इनका काम रूका हुआ था। इन पुलियाओं को बनाने में तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च होगी।
डायरेक्टर(इंजीनियरिंग) विंग के मुताबिक तेज बारिश ने इस नदी पर बनी पुलियाओं की वास्तविकता सामने ला दी है। इन पुलिया का नए सिरे से निर्माण करवाया जा रहा है। दो पुलियाओं का काम लगभग पूरा हो चुका है बाकी का काम जल्द पूरा हो जाएगा। बारिश के चलते इनका काम रूका हुआ था। इन पुलियाओं को बनाने में तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च होगी।
यह है पुलिया
जानकारी के मुताबिक विधानी, गोनेर, बरखेड़ा और रलावता पुलिया का नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। ये सभी पुलिया 47 किलोमीटर द्रव्यवती नदी पर बनी हुई है। इनमें से बरखेड़ा और रलावता पुलिया का काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही अन्य कार्य निर्माणाधीन है। इससे न सिर्फ आमजन की राह सुगम होगी, बल्कि हादसों का डर नहीं रहेगा। इससे पहले आमजन को पुलिया क्षतिग्रस्त होने से दूसरी जगहों से होकर जाना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक विधानी, गोनेर, बरखेड़ा और रलावता पुलिया का नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। ये सभी पुलिया 47 किलोमीटर द्रव्यवती नदी पर बनी हुई है। इनमें से बरखेड़ा और रलावता पुलिया का काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही अन्य कार्य निर्माणाधीन है। इससे न सिर्फ आमजन की राह सुगम होगी, बल्कि हादसों का डर नहीं रहेगा। इससे पहले आमजन को पुलिया क्षतिग्रस्त होने से दूसरी जगहों से होकर जाना पड़ रहा है।
जलकुंभी निकालने का कार्य जारी
बारिश के बाद द्रव्यवती नदी में जमा मिट्टी को बाहर नहीं निकाले जाने से उस पर जलकुंभी उग गई, जिसे निकालने का काम चल रहा है। नदी को साफ सुथरा बनाने के प्रयास लगातार जारी है। जेडीए के द्रव्यवती प्रोजेक्ट की निगरानी का जिम्मा संभालने वाले एक्सईएन विंग के अधिकारियों ने बताया कि साफ सफाई का कार्य जारी है ताकि शहरवासी यहां आ सके। इसके आस-पास कई बड़े पार्क और ग्रीनरी तैयार की गई है।
बारिश के बाद द्रव्यवती नदी में जमा मिट्टी को बाहर नहीं निकाले जाने से उस पर जलकुंभी उग गई, जिसे निकालने का काम चल रहा है। नदी को साफ सुथरा बनाने के प्रयास लगातार जारी है। जेडीए के द्रव्यवती प्रोजेक्ट की निगरानी का जिम्मा संभालने वाले एक्सईएन विंग के अधिकारियों ने बताया कि साफ सफाई का कार्य जारी है ताकि शहरवासी यहां आ सके। इसके आस-पास कई बड़े पार्क और ग्रीनरी तैयार की गई है।