इतना ही नहीं, यहां लोग सीधे ही नदी में कचरा फेंक रहे हैं। जेडीसी मंजू राजपाल ने द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट देख रहे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हसनपुरा इलाके में जो भी विवाद हैं, उनका हल जल्द निकाला जाए। हैरिटेज निगम का सहयोग चाहिए तो उसके साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाएं।
राजस्थान की पहली लैंड पूलिंग स्कीम, जेडीए ने जारी किया ड्राफ्ट प्लान
सुशीलपुरा पुलिया के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) का निर्माण होना है, लेकिन जेडीए के काम की गति बेहद धीमी है। कार्यादेश, 2023 में ही दिया जा चुका है। सुशीलपुरा पुलिया से गुजरने वाली सीवर लाइन सुबह ओवर फ्लो होती है। इससे गंदा पानी सीधे नदी में गिरता है। उस समय इतनी दुर्गंध होती है कि लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
-मानसरोवर के पास द्रव्यवती नदी में सीधे करतारपुरा नाला गिर रहा है। इसे व्यवस्थित किया जाए।
-कोर्ट प्रकरणों का जल्द निस्तारण कर नदी के कार्य को खत्म किया जाए।